Saturday, June 6, 2020

मिशन 2022 के लिए सहसवान विधानसभा में चुनावी तैयारियां शुरू

बदायूँ के कस्बा इस्लाम नगर में बहुजन समाज पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राइन और बहुजन समाज पार्टी से सांसद गिरीश चंद्र जाटव व बिल्सी से बहुजन समाज पार्टी पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली के निवास स्थान इस्लाम नगर पहुंचे और उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की जिला कमेटी व सहसवान विधानसभा की बहुजन समाज पार्टी कमेटी के सारे नेताओं को बुलाकर आने वाले विधानसभा चुनाव और जिला पंचायत चुनाव के लिए की रणनीति पर चर्चा की और  कहा आने वाला विधानसभा चुनाव से पहले जिला पंचायत का चुनाव सेमीफाइनल होगा और मिशन 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जिला पंचायत का चुनाव जीतना जरुरी हे पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली से  उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत चुनाव 2020 और 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जी जान से लगने को कहा सहसवान विधानसभा के सभी वार्डो के लिए जिला पंचायत प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा बहुजन समाज पार्टी के लोगों को बहुजन समाज के लोगो में घर घर जा जाकर उनको बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को समझाने का काम  भी करना होगा  हैं और बहुजन समाज का  संगठन वह संगठन है जो जमीनी स्तर पर काम करता है और एक मजबूत संगठन के रूप में उसको देखा जाता है
बहुजन समाज पार्टी की जिला कमेटी व सहसवान विधानसभा कमेटी के सारे पद अधिकारी इस मीटिंग में उपस्थित रहे और मीटिंग में शमसुद्दीन राइन ने कहा आने वाले समय बहुजन समाज पार्टी का है इसलिए सब लोगों को साथ लेकर जिला पंचायत चुनाव 2020 और20222 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को जिताना है मीटिंग में उपस्थित पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली ने कहा कि आने वाले विधानसभा इलेकशन  में पांचवी बारिश जीत कर मायावती जी को  उत्तर प्रदेश का  मुख्यमंत्री  बनाना हे  आने वाला समय बहुजन समाज का है और हम सब लोगों को साथ मिलकर इस काम को अंजाम देना है बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ लाखन सिंह जिला कोषाध्यक्ष जावेद इकबाल एडवोकेट जिला महासचिव और सचिव बरेली मंडल के कोऑर्डिनेटर जयपाल सिंह व सहसवान विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सत्यवीर सिंह और उनकी कमेटी के सारे लोग उपस्थित रहे 2017 का चुनाव लड़े सहसवान विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के हाजी अरशद अली औरइस्लाम नगर चेयरमैन हाजी मुशाहिद अली भी इस मीटिंग में उपस्थित रहे सब लोगों ने बसपा के सांसद गिरीश चंद्र जाटव ने कहा बहुजन समाज पार्टी, देश व ‘‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’’ की पार्टी है 

Tuesday, June 2, 2020

बसपा के पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली ने वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ मरपीट की घटना की निन्दा और न्याय मांग की

बदायूँ जिले के कस्बा सहसवान में वरिष्ठ अधिवक्ता सिप्तैन नक़वी के साथ सोमवार की घटना के मामले में आज पीड़ित वकील के निवास मोहल्लाह क़ाज़ी में  बिल्सी से पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली और बहुजन समाज पार्टी के सहसवान के नेता उनके  घर पहुंचे पीड़ित वकील का हाल जाना और पुलिस द्वारा की गई उनके साथ अभद्रता की निंदा की पूर्व विधायक बिट्टन अली ने कहा कि पुलिस का यह रवैया ठीक नहीं है एक वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ ऐसा हो रहा है तब आम जनता के साथ कैसा होगा पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली अपने बहुजन समाज पार्टी के कुछ नेताओं के साथ नकवी के क़ाज़ी  मौहल्ला निवास पर उनके यहां पहुंचे थे 
इस प्रकरण को लेकर जिला बार एसोसिएशन ने गंभीरता से लिया है डीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि वकील के साथ न्याय होना चाहिए जिला बार एसोसिएशन में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल को भी अवगत करा दिया गया है