Monday, December 30, 2019

मायावती का कड़ा एक्शन, CAA का समर्थन करने वाले MLA को कर दिया BSP से सस्पेंड

एमपी के पथेरिया से विधायक रमाबाई परिहार द्वारा CAA का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलंबित कर दिया है। साथ ही परिहार पर पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने पर रोक लगा दी गई है।नागरिकता कानून (CAA) को लेकर देश भर में चल रहे विरोध- प्रदर्शन के बीच बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती ने अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने एमपी के पथेरिया से विधायक रमाबाई परिहार द्वारा CAA का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलंबित कर दिया है। साथ ही परिहार पर पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने पर रोक लगा दी गई है। गौरतलब है कि बसपा लगातार CAA को लेकर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधती रही है।

Friday, December 27, 2019

आज चेयरमैन नगर पालिका सहसवान को बदायूँ के जिलाधिकारी ने नोटिस भेजकर बदायूँ में उपस्थित रहने को कहा

सहसवान के मोहल्ला काजी के निवासी मुशर्रफ अली  पुत्र अशरफ अली  ने जिलाधिकारी बदायूँ को एक शिकायत पत्र सौंपकर कहा कि मेरा पंजीकरण सहसवान नगरपालिका नहीं कर रही है जिसके डीएम ने सिविल वकील जानकारी लेने के बाद नगर पालिका चेयरमैन मीर हादी अली उर्फ बाबर मिया को नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को नोटिस देकर आज दिनांक 28 12 2019 को अपने सामने उपस्थित होने को कहा शिकायतकर्ता सय्यद मुशर्रफ अली को भी उपस्थित रहने को कहा देखना यह है कि जिलाधिकारी महोदय मुशर्रफ अली को न्याय दिलवा पाते हैं हैं कि नहीं दिलवा  पाते हैं उनका पंजीकरण कराते हैं या नहीं कराते हैं सहसवान नगर पालिका में कर्मचारियों और चेयरमैन की हमेशा से मनमानी चलती चली आ रही है इसी को लेकर आज डीएम  बदायूँ ने अपने सामने उपस्थित होकर शिकायत का निस्तारण करने के लिए बुलाया है

Friday, December 20, 2019

हाजी बिट्टन अली ने सहसवान की ईदगाह में CAA के खिलाफ आवाज बुलंद की और काले कानून को सरकार से वापस लेने की मांग की

बिल्सी के बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली ने सहसवान की ईदगाह में खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से मांग की कि इस काले बिल को वापस ले आज हाजी बिट्टन अली ने अपने समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष जावेद इकबाल और साथियों के साथ राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा और मांग की इस काले का कानून को सरकार वापस ले जो जनता के जो ये जनता के हित में नहीं है यह बिल विनाशकारी है जो देश के संविधान के खिलाफ है इससे देश की एकता और अखंडता को खतरा पैदा होता है उन्हें पूरा जोर देकर इस बिल को वापस लेने की मांग की और सहसवान की जनता का धन्यवाद दिया इतनी तादाद में लोगों ने इस बिल का विरोध किया और लोगों से अपील की कि वह शांति के साथ अपना प्रदर्शन करें और सरकार के लिए अपना विरोध दर्ज कराएं बहुजन समाज पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष जावेद इकबाल एडवोकेट ने भी ज्ञापन को पढ़कर आम जनता को सुनाया और उसके बाद सरकार को ज्ञापन की कॉपी और अपना विरोध दर्ज कराया बहुजन समाज पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और नेता इस विरोध प्रदर्शन में उपस्थित रहे और सरकार से मांग की कि वह इस बिल को वापस ले और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करके सब लोग अपने घर वापस लौट गए इसके बाद सहसवान प्रशासन ने चैन की सांस ली आज हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर जो यह प्रदर्शन किया जो काले कानून के विरोध में आवाज उठाई उसे देखकर सहसवान के प्रशासन की नींद उड़ गई थी और उन्होंने शांति की अपील की जिसके बाद जनता ने शांति के साथ अपना विरोध दर्ज कराया



Tuesday, December 17, 2019

सहसवान तहसील दिवस में जिला अधिकारी को शिकायत पत्र सौंप कर की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सहसवान जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने लोगों की समस्याएं सुनी और  संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि वह समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द करें उनके साथ सीडीओ भी मौजूद रही अज़हर हुसैन ने भी नगर पालिका सहसवान में चल रहे भ्रष्टाचार की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की सहसवान के मौहल्ला पठान टोला से हरना तकिए के बीच बनने वाली सड़क पर जगह-जगह नाले पर घटिया ईटो के निर्माण से नाला बनाया जा रहा है और ना ही सड़क पर पत्थर का रोड़ा डाला जा रहा है जिसकी वजह से मोहल्ले वासियों में काफी रोष है पठान टोला से लेकर बजरिया होते हुए हारना तकिया तक बनने वाली सड़क पर मानकों के अनुरूप काम ना होने से जनता में काफी रोष है और उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की इसकी की जांच करा कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए.सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगो ने  जिला अधिकारी से शिकायत की और जिलाधिकारी ने सब की बात सुनकर आश्वासन दिया कि आपकी समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा और जो लोग मानकों के अनुरूप सड़क का कार्य नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और नगर पालिका में हो रही भ्रष्टाचार की जांच भी की जाएगी जो भी अधिकारी कर्मचारी दोषी पाया गया उसको सख्त से सख्त सजा दी जाएगी अजहर हुसैन के साथ शानू अब्बासी,अनीस अहमद,जीशान ,अनीस अहमद, अब्दुल,शब्लू, कैसर अली, फैसल,शाहिद,सुल्तान,बहुत सारे आदि लोगों ने जिला अधिकारी महोदय को अपना शिकायत पत्र सौंपा और जिलाधिकारी महोदय से कहा दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो नगर पालिका सहसवान के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा
हम आपको बताते चलें कि तहसील सहसवान में जिलाधिकारी पहली बार जनता की समस्याएं सुन रहे  थे और  मंडल आयुक्त का सहसवान  आना किसी कारणवश निरस्त हो गया उनके साथ उपजिलाधिकारी लाल बहादुर वह तहसीलदार दीपक कुमार चौधरी तथा पूर्ति निरीक्षक पंकज कुमार सिंह और अनेक विभाग के  अधिकारी तहसील दिवस में मौजूद रहे।

Friday, December 6, 2019

सहसवान बसपा के लोगों ने बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि

आज जिला बदायूँ की बहुजन समाज पार्टी की टीम ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 64 वे परिनिर्वाण दिवस मनाया गया और उनको अंबेडकर पार्क में श्रद्धांजलि दी गई  बहुजन समाज पार्टी के तमाम नेता बदायूँ में  इकट्ठे हुए और उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय पर भी डॉ भीमराव अंबेडकर साहब के परिनिर्वाण दिवस पर मनाया सहसवान से बहुजन समाज पार्टी के बहुत सारे नेता इस कार्यक्रम में शिरकत की और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जीबाबा साहब आम्बेडकर (Bhim Rao Ambedkar) जी ने अपने जीवन का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण को माना और ये करते हुए देश कैसे मज़बूत हो इस दिशा में काम किया. अगर हम आम्बेडकर के भारत राष्ट्र के लिए उनके योगदान को देखें तो वो बहुत ज़्यादा और बहुपक्षिय भी है. आम्बेडकर एक संविधान निर्माता के रूप में, एक अर्थशास्त्री के रूप में, एक कृषक वैज्ञानिक के रूप में, एक समाज वैज्ञानिक के रूप में ना जाने कितने ही रूप बाबा साहब जी को पढ़ने पर हमें मिलते हैं. आम्बेडकर (Ambedkar) का जन्म मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के महू में सेना की छावनी मे राम जी सकपल के यहां हुआ. जो अंग्रेजी सेना मे सूबेदार थे. जाति से आम्बेडकर महार जाति में जन्मे जो चालयमान वर्ण और जाति व्यवस्था में निम्न मानी जाती थी. निम्न जाति में जन्म लेने के कारण अम्बेडकर ने अपने जीवन काल में तमाम उत्पीड़न को सहा. बाज़ार मे जब वो माँ के साथ जाते तो दुकानदारों द्वारा मां का तिरस्कार देख बहुत से प्रश्‍न करते. परंतु मां का हमेशा उत्तर एक ही होता बेटा हम महार हैं. हमारी नियति में ही ये उत्पीड़न और तिरस्कार लिखा है. बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और डॉक्टर साहब के कार्य को याद किया सहसवान से बहुजन समाज पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष जावेद इकबाल एडवोकेट,अजहर हुसैन कसीम सरवर, मोहम्मद मियां नरेश सागर, जमाल ,मोहम्मद फैसल, मोहम्मद कौसर शायर, अनीस अहमद, इमरान ,राजू सालिम, शानू अब्बासी, इमरान अब्बासी,  चमन अब्बासी आदि लोग सहसवान से बदायूं जाकर कार्यक्रम में शामिल हुए

Thursday, December 5, 2019

यूपी पुलिस इससे सबक ले-मायावती

आम तौर पर बड़े-बड़े मामलों में भी बयान या प्रतिक्रिया न देने वाली यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा प्रमुख मायावती ने हैदराबाद में डाॅक्टर "दिशा" से गैंगरेप कर जलाकर मारने वाले चारों बलात्कारियों के पुलिस इनकाउंटर में मारे जाने पर कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस इससे सबक ले।

Sunday, December 1, 2019

सहसवान में अवैध दुकानों को प्रशासन ने ध्वस्त किया जिसको लेकर भू माफियाओं में हड़कंप

सहसवान में भू माफिया के खिलाफ चल रहे कार्रवाई में आज सहसवान के भवानी पुर रोड पर बनी दुकानों को पुलिस
प्रशासन ने ढा दिया जिसको लेकर भू माफिया में हड़कंप मच गया आज सुबह करीब 11:00 बजे सहसवान के एसडीएम सीओ व तहसीलदार कोतवाली प्रभारी हरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी से सारी दुकानों को ध्वस्त कर दिया जिस में बनी हुई 9 दुकानों में से सात दुकानों को जेसीबी की मदद से गिरा दिया दो दुकाने शेष रह गई यह देखती ही भूमाफिया में हड़कंप मच गया बहुत समय से तहसील प्रशासन और भू माफियाओं की सांठगांठ की वजह से पूरे सहसवान में अवैध कब्जे की जा रहे हैं और जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है वर्तमान डीएम प्रशांत कुमार ने जांच कराई तब दुकानों को अवैध पाया गया दुकानों को ध्वस्त करने का आदेश दिया पुलिस वा प्रशासन भू माफियाओं के खिलाफ मुकदमा लिख कर कानूनी कार्रवाई करने का प्लान बना रहा है जिससे कि आने वाले वक्त में कोई और ऐसी घटना घटित ना हो

Saturday, November 30, 2019

सहसवान में बिजली के हादसे के बाद लोग दहशत में,डर के साए में जी रहे जिंदगी

सहसवान के मोहल्ला रुस्तम टोला में अंडरग्राउंड केबल की पैनल बॉक्स में करंट आने से सड़क पर भरे पानी में बेल का पैर रखने से उसकी मौत हो गई थी इस बात को लेकर सहसवान नगर के मौहल्ला रुस्तम टोला,हारना  तकिया दहलीज कि लोगों में काफी डर सा भर गया है बिजली के भय से डर गए हैं लोग दहशत भरी जिंदगी जी रहे हैं कि कब  बिजली से कोई बड़ा हादसा ना हो जाए लोग अपने बच्चों को भी सड़क पर नहीं निकलने दे रहे हैं सारे मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए हैं कि कब बिजली का कोई बड़ा हादसा ना हो जाए

Wednesday, November 20, 2019

नगर पालिका ने सहसवान मुख्य बाजार में गरजा बुलडोजर,लोगो ने किया विरोध

पालिका प्रशासन ने मंगलवार रात्रि में मुख्य बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान पक्षपात का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत किया। पालिका प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ मुख्य बाजार में नवादा चौराहे से कोतवाली होते हुए ब्लाक तक अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची। टीम ने दुकानों के बाहर तख्त, बेंच, तिरपाल, टीन आदि डालकर किया अतिक्रमण और अस्थायी व स्थायी रूप से ढके नालों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कराया। बुधवार सुबह दुकानदारों ने जब यह देखा तो कोतवाली के सामने पहुंचे। अतिक्रमण हटाने में पक्षपात का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने समझाकर दुकानदारों को हटाया। पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां का कहना था कि नगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। लेखाकार अब्दुल फरीद खां ने बताया कि राजस्व निरीक्षक नीरज गंगवार व निर्माण प्रभारी अंसार हुसैन के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ दस्ता गठित किया है

Tuesday, November 19, 2019

सहसवान में आजकल ठंड बहुत पड़ रही है

मौसम के बदलते हालात के हिसाब से लोगों ने सर्दी में गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं और अपने आप को गर्मी से बचाने के सभी से बचाने के लिए की गर्मी का सहारा ले रहे हैं