Tuesday, September 8, 2020

इस्लाम नगर की जनता में आक्रोश ,सपा का कोई नेता नहीं पहुंचा पूर्व चेयरमैन के अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली


आज रात समाजवादी पार्टी के पूर्व इसलामनगर चेयरमैन वाहिद खान का देहात दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में हो गया था लेकिन अस्पताल वालों ने उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही करने के लिए बोला इसलिए शहर से बहुत से लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली पहुंचे लेकिन समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके सुपुर्द ए खाक में कोई नहीं पहुंचा जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाजवादी पार्टी के लिए दिया था आज उनके साथ पार्टी का कोई नेता खड़ा नहीं मिला जिसको लेकर इसलामनगर की जनता में बहुत ही आक्रोश और बहुत ही मायूसी है इन्होंने ने समाजवादी पार्टी के लिए बहुत कुछ दिया आज समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता उनके अंतिम दर्शन के लिए नहीं पहुंचा

Friday, August 21, 2020

किसानों को सहसवान में यूरिया ना मिलने पर सरकार पर भड़के पूर्व विधायक हाजी बिट्टन दी आंदोलन की धमकी

सहसवान :-यूरिया के लिए दर-दर भटक रहे हैं अन्नदाता जिले में यूरिया का पर्याप्त स्टॉक ना होने से किसान परेशान है यूरिया के लिए अन्नदाता दर-दर भटक रहे हैं शुक्रवार को जब किसान यूरिया लेने दुकानों पर पहुंचे तो उन्हें  यूरिया नहीं दिया गया और ना ही यूरिया की सही तरीके से सप्लाई हो रही है इस बारे में सरकार की कोई कदम नहीं उठा रही है किसान परेशान होकर दर-दर की भटक रहा हे  यूरिया ना मिलने के कारण सहसवान में हाईवे पर जाम लगा रहे हे किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में भी सरकार नहीं जाग रही है सरकार को चाहिए कि जो अन्नदाता जब सड़क पर भटक रहे हैं उनको सही तरीके से सही मूल्य के साथ यूरिया उपलब्ध हो जिससे उनकी फसल बच सके यूरिया न मिलने के कारण फसल का काफी नुकसान हो रहा है इसी को लेकर बिल्सी के पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली ने सरकार से मांग की हे किसानों को जो परेशानी हो रही हे

और जो किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा है उन्हें सही तरीके से सरकार का कर्तव्य है कि वह किसानों को सही समय पर सही मूल्य पर उनको यूरिया उपलब्ध कराएं अगर ऐसा नहीं होता है तो बहुजन समाज पार्टी इसके खिलाफ आवाज उठाएगी और किसानों को उनका हक दिलवा आएगी

Tuesday, August 11, 2020

बसपा के पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली ने सरकार की नीतियों के खिलाफ सहसवान उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन!

सहसवान:-आज बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ जो जुल्मों हो रहा उसको लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों की हत्या का व फर्जी इनकाउंटर तथा मुस्लिम दलित एवं पिछड़े समाज के लोगों के खिलाफ एक एजेंडे के तहत फर्जी मुकदमे  फ़साने का जो कार्य  सरक़ार कर रही है सामाजिक दृष्टि से लोकतंत्र की दृष्टि से बहुत ही गलत है  इस मोके पर पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली सेक्टर प्रभारी केके उपाध्याय जावेद इकबाल एडवोकेट जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर सतवीर सिंह विधान सभा अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष अज़हर अली खान और वरिष्ठ कार्यकर्ता चौ. मु. कसीम सरवर,पूर्व ब्लाक प्रमुख रुमाली सिंह,सुखवीर,कश्यप,हरकिशोर,विकास बाबू आदि लोगो ने उप जिलाधिकारी सहसवान के माध्यम से राज्यपाल महोदय को उत्तर प्रदेश को ज्ञापन भेजा और विरोध प्रकट किया प्रेस को बोलते हुए पूर्व विधायक हाजी ब्रिटन अली ने कहा उत्तर प्रदेश के अंदर व्यापारियों और किसानों के साथ हो रही नाइंसाफी व ब्राह्मण समाज के लोगो का फ़र्ज़ी इनकाउंटर व फर्जी मुकदमे में जो फंसाया जा रहा है  ब्राह्मण समाज का सर्वाधिक सम्मान हमेशा बहुजन समाज पार्टी ने किया है, उनपर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नही किया जाएगा। सर्व समाज,ब्राह्मण समाज,किसानों और व्यापारियों के साथ हो रही नाइंसाफी को नहीं रोका गया तो उसके खिलाफ उग्र आंदोलन होगा व जेल भरो आंदोलन भी बहुजन समाज पार्टी करेगी



Saturday, June 6, 2020

मिशन 2022 के लिए सहसवान विधानसभा में चुनावी तैयारियां शुरू

बदायूँ के कस्बा इस्लाम नगर में बहुजन समाज पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राइन और बहुजन समाज पार्टी से सांसद गिरीश चंद्र जाटव व बिल्सी से बहुजन समाज पार्टी पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली के निवास स्थान इस्लाम नगर पहुंचे और उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की जिला कमेटी व सहसवान विधानसभा की बहुजन समाज पार्टी कमेटी के सारे नेताओं को बुलाकर आने वाले विधानसभा चुनाव और जिला पंचायत चुनाव के लिए की रणनीति पर चर्चा की और  कहा आने वाला विधानसभा चुनाव से पहले जिला पंचायत का चुनाव सेमीफाइनल होगा और मिशन 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जिला पंचायत का चुनाव जीतना जरुरी हे पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली से  उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत चुनाव 2020 और 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जी जान से लगने को कहा सहसवान विधानसभा के सभी वार्डो के लिए जिला पंचायत प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा बहुजन समाज पार्टी के लोगों को बहुजन समाज के लोगो में घर घर जा जाकर उनको बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को समझाने का काम  भी करना होगा  हैं और बहुजन समाज का  संगठन वह संगठन है जो जमीनी स्तर पर काम करता है और एक मजबूत संगठन के रूप में उसको देखा जाता है
बहुजन समाज पार्टी की जिला कमेटी व सहसवान विधानसभा कमेटी के सारे पद अधिकारी इस मीटिंग में उपस्थित रहे और मीटिंग में शमसुद्दीन राइन ने कहा आने वाले समय बहुजन समाज पार्टी का है इसलिए सब लोगों को साथ लेकर जिला पंचायत चुनाव 2020 और20222 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को जिताना है मीटिंग में उपस्थित पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली ने कहा कि आने वाले विधानसभा इलेकशन  में पांचवी बारिश जीत कर मायावती जी को  उत्तर प्रदेश का  मुख्यमंत्री  बनाना हे  आने वाला समय बहुजन समाज का है और हम सब लोगों को साथ मिलकर इस काम को अंजाम देना है बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ लाखन सिंह जिला कोषाध्यक्ष जावेद इकबाल एडवोकेट जिला महासचिव और सचिव बरेली मंडल के कोऑर्डिनेटर जयपाल सिंह व सहसवान विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सत्यवीर सिंह और उनकी कमेटी के सारे लोग उपस्थित रहे 2017 का चुनाव लड़े सहसवान विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के हाजी अरशद अली औरइस्लाम नगर चेयरमैन हाजी मुशाहिद अली भी इस मीटिंग में उपस्थित रहे सब लोगों ने बसपा के सांसद गिरीश चंद्र जाटव ने कहा बहुजन समाज पार्टी, देश व ‘‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’’ की पार्टी है 

Tuesday, June 2, 2020

बसपा के पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली ने वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ मरपीट की घटना की निन्दा और न्याय मांग की

बदायूँ जिले के कस्बा सहसवान में वरिष्ठ अधिवक्ता सिप्तैन नक़वी के साथ सोमवार की घटना के मामले में आज पीड़ित वकील के निवास मोहल्लाह क़ाज़ी में  बिल्सी से पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली और बहुजन समाज पार्टी के सहसवान के नेता उनके  घर पहुंचे पीड़ित वकील का हाल जाना और पुलिस द्वारा की गई उनके साथ अभद्रता की निंदा की पूर्व विधायक बिट्टन अली ने कहा कि पुलिस का यह रवैया ठीक नहीं है एक वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ ऐसा हो रहा है तब आम जनता के साथ कैसा होगा पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली अपने बहुजन समाज पार्टी के कुछ नेताओं के साथ नकवी के क़ाज़ी  मौहल्ला निवास पर उनके यहां पहुंचे थे 
इस प्रकरण को लेकर जिला बार एसोसिएशन ने गंभीरता से लिया है डीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि वकील के साथ न्याय होना चाहिए जिला बार एसोसिएशन में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल को भी अवगत करा दिया गया है

Sunday, May 24, 2020

सहसवान विधानसभा में बसपा नेता जरूरतमंद लोगों को दिन-रात घर-घर जाकर राहत सामग्री बाट रहे हे

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली और जिला कोषाध्यक्ष जावेद इकबाल एडवोकेट जरुरत मद लोगो को राहत सामग्री बाट रहे हे 

सहसवान विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने सहसवान नगर व उसके आसपास इलाकों में और इस्लाम नगर और उसके आसपास इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने का काम बहुत ही तेजी के साथ कर रहे हैं बहुजन समाज पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष जावेद इकबाल एडवोकेट के निजी आवास पर एक राहत सेंटर बनाया गया है जिस से पूरे सहसवान शहर में राहत सामग्री बांटने का काम चल रहा है सहसवान नगर में बने इस राहत सेंटर से 24 घंटे शहबाजपुर से लेकर मोहद्दीनपुर तक  व उसके आसपास इलाकों में जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने का काम जारी है जिसकी जिम्मेदारी जावेद इकबाल एडवोकेट उनके छोटे भाई डॉक्टर नवेद इकबाल व रुवेद इकबाल बखूबी निभा रहे हैं सहसवान के अलग-अलग इलाकों में वहां के जिम्मेदार लोगों से बात करके और पता करके जो वाकई में जरूरतमंद लोग हैं उनको राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं जिससे सहसवान में कोई भी जरूरत मद रह नहीं  जाए हैं अभी तक लगभग 3000  परिवारों को राहत सामग्री पहुंचा चुके हैं और आगे भी पहुंचाने का इरादा बना हुआ है किसी जरूरतमंद को राहत सामग्री की जरूरत हो तो तुरंत उनके निजी आवाज पर पहुंचकर मदद ले सकता है इसी तरह से इस्लाम नगर में अली कोल्ड स्टोर पर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली के निर्देश पर एक राहत सेंटर चलाया जा रहा है जिसमें इस्लाम नगर व उसके आसपास इलाकों में टीमें बनाकर राहत सामग्री बांटने का काम चल रहा है दिन रात चल रहे इस काम में इस्लाम नगर से चेयरमैन हाजी मुशायद अली व उनके बड़े भाई बहुजन समाज पार्टी से सहसवान से प्रत्याशी रहे हाजी अरशद अली दिन रात जरूरतमंद लोगों को उनके घर घर पर जाकर अपनी टीम के साथराहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं इस्लाम नगर व उसके आसपास इलाकों में लगभग 6000 लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई जा चुकी हैं और आगे भी पहुंचाने का इरादा बनाए हुए हैं उनका कहना है कि सहसवान विधानसभा में कोई भी जरूरतमंद परिवार परेशान नहीं रहेगा अगर कोई भी परेशान है तो वे तुरंत रात सेंटर पर आकर संपर्क करें और उसको तुरंत ही मदद दी जाएगी परेशानी के इस संकट में बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने जो यह राहत पहुंचा रहे हैं व दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं जो एक वाकई तारीफ के काबिल बात है
रिपोर्ट :-अज़हर खान 

Wednesday, May 13, 2020

काफी लंबे समय से सहसवान में चल रहे लॉक डाउन से गरीब इंसान परेशान सहसवान तहसील कार्यालय नहीं कर रहा कोई मदद

सहसवान: लंबे समय से चल रहे लॉक डाउन से हर इंसान परेशान हो चुका है जिसका सबसे अधिक प्रभाव गरीब मजदूर मीडियम पर पड़ा है जहां इंसानों के दुख दर्द को बांटने के लिए शासन प्रशासन के साथ समाजसेवी राजनीतिक संगठन मैदान में आ गए लेकिन सहसवान तहसील प्रशासन कोई कोई मदद नहीं कर रहा हे इन गरीब मजदूर के लिए तहसील प्रशासन की तरफ से मोहल्लाह दहलीज़ हरना तकिया में कोई मदद नहीं मिल रही हे

Report Azhar Khan
Mobile No:-9899053294

Tuesday, May 12, 2020

15 से 25 मई तक होगा जनपद में राशन का वितरण

प्रति यूनिट पांच किलो चावल व प्रत्येक कार्ड एक किलो चना मिलेगा
डीलर व उपभोक्ता को मुंह को मास्क, गमछा, दुपट्टा से ढंक कर आना होगा
केंद्र एवं प्रदेश सरकार सभी श्रेणी के राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन देगी

बदायूं। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में केंद्र एवं प्रदेश सरकार जनपद में सभी श्रेणी के राशन कार्ड धारकों को समय समय पर निशुल्क राशन उपलब्ध करा रही है। गरीब या सामान्य वर्ग के लोगों को खाद्य साग्रमी संबन्धी समस्या न हो सके। आगामी शुक्रवार से प्रत्येक राशन कार्ड धारक को निशुल्क चावल के साथ एक किलो चना भी मिलेगा।
जिला खाद्यपूर्ति अधिकारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जनपद के प्रत्येक अंत्योदय (गुलाबी) एवं पात्र गृहस्थी (सफेद) कार्ड धारकों को 15 से 25 मई तक निशुल्क चावल एवं चना का वितरण किया जाएगा। सराकारी राशन डीलर प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो चावल एवं प्रत्येक कार्ड पर कुल एक किलो चना बिल्कुल निशुल्क देगा।
डीएसओ ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार राशन डीलरों की दुकानों पर नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारियों की मौजूदगी में ही राशन वितरण कराया जाएगा। इसके अलावा राशन वितरण के दौरान राशन डीलर उपभोक्ताओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखेंगे। इसके अलावा जिन कार्ड धारकों का अंगूठा, उंगली पॉस मशीन पर मैच नहीं करेगी। उन्हें राशन वितरण की अंतिम तिथि 25 मई को राशन दिया जाएगा।
उन्होेंने बताया कि राशन डीलर राशन वितरण से पहले दुकानों पर उपभोक्ताओं के हाथ धुलवाने को साबुन एवं पानी की व्यवस्था करेंगे। प्रत्येक उपभोक्ता के हाथों को साबुन पानी से धुलवाने के बाद ही पॉस मशीन पर अंगूठा लगवाएंगे। इसके अलावा उपभोक्ताओं के बीच एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनाई जाएगी। प्रत्येक राशन डीलर एवं सभी उपभोक्ता मुंह को मास्क, गमछा, दुपट्टा आदि से मुंह, नाक ढंक कर ही राशन लेंगे। दुकानों पर अधिक भीड़ न होने को लेकर मोहल्लेवार राशन वितरण रोस्टर एवं टोकन व्यवस्था लागू की जाएगी।

Report:-Azhar Khan
Mobile NO:-9899053294

डीएम, एसएसपी ने मारा छापा, अधिवक्ता सामित 19 लोगो को हिरासत मे लिया

जिला बदायूँ: 12 मई। जिला प्रशासन के अथक प्रयास से जनपद कोरोना मुक्त हो चुका है। लेकिन शिक्षित नागरिक ही लाॅकडाउन की धज्जियाँ उड़वाएं तो यह बड़े ही विडम्वना का विषय है। डीएम एवं एसएसपी को लाॅकडाउन के निरीक्षण के दौरान एक विद्यालय में एक एडवोकेट प्रशासन की बिना अनुमति के हजारों की भीड़ को इकट्ठा कर खाद्यान वितरित कर रहा था। न भीड़ ने मुंह को मास्क या रुमाल से ढका हुआ था और न ही फिजीकल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा था। डीएम ने अधिवक्ता और उसके 19 साथियों को पुलिस हिरासत में लेकर उनपर धारा 188, 269, 144 का उल्लंघन करने सहित एपिडेमिक एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को शहर में लाॅकडाउन का निरीक्षण कर रहे जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी को चक्कर की सड़क स्थित बदायूँ पब्लिक स्कूल के आसपास भारी तादाद में भीड़ देखने को मिली। माजरा जानने के लिए दोनों वरिष्ठ अधिकारी गाड़ी से उतरे तो भीड़ इधर-उघर भागने लगी। विद्यालय का गेट भीतर से बंद कर लिया गया। एसएसपी ने साउंड के माध्यम से कहा कि भवन स्वामी तत्काल प्रभाव से गेट खोलें, गेट न खोलने पर मजबूरी में गेट को तोड़ दिया जाएगा। तलाशी लेनी है, साथ ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत किया जाएगा। गेट खुलने पर भीतर से आए व्यक्ति ने कहा कि अंदर कोई नहीं है, जो भी लोग थे, उनको दूसरे गेट से निकाल दिया जा चुका है। एसएसपी ने सिपाहियों को अंदर जाकर देखने के निर्देश दिए तो हजारों की तादाद में भीड़ कमरों में छुपी हुई थी, इन्हें बाहर निकाला गया। प्रशासन की बिना अनुमति से भीड़ जमा कर खाद्यान वितरण रहे एडवोकेट ख्यासाल उद्दीन पुत्र जलाल उद्दीन सहित उसके 19 साथियों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया है।


Report:-Azhar Khan
Mobile NO:-9899053294

Friday, April 24, 2020

सहसवान तहसील प्रशासन द्वारा राहत सामिग्रीा की सूची में से अपात्र लोगो को चेक कर पात्रों लोगो को दिया गया राशन

सहसवान तहसील के मोहल्ला रुस्तम टोला वार्ड नो 25 में जब तहसील प्रशासन को पता चला की राहत सामग्री की सूची में कुछ नाम अपात्र भी लिख दिए गए हैं तब तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया और जांच का आदेश दिया जब मौके पर जाकर तहसील सहसवान की टीम ने जांच की जिसमें नायब तहसीलदार कानूनगो हल्का लेखपाल आदि लोग मौके पर जांच करने पहुंचे तो उन्होंने पाया बहुत सारे अपात्र लोगों को पाया उसके बाद पात्र और अपात्र लोगों की सूची बनायी अपात्र लोगों को हटाकर जो वाकई में राशन लेने के पात्र लोग हैं उनको सहसवान तहसील प्रशासन द्वारा राशन दिया सहसवान कोतवाली के स्पेक्टर हरेंद्र सिंह की निगरानी में सभी लोगों को राशन दिया गया जो लोग अपात्र पाए गए हैं उनको लेकर तहसील प्रशासन काफी सख्त नजर आ रहा है यह अपात्र लोगों की सूची तहसील प्रशासन को क्यों और कैसे सौंपी गई जिसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी क्यों की अपात्र लोगों सूची को लेकर वार्ड नंबर 25 में एक बार अफरी तफरी का माहौल हो गया था जिसमे माहौल खराब होने की नौबत आई थी अगर पुलिस समय से नहीं आती वार्ड नंबर 25 का माहौल खराब हो सकता था जिसको लेकर तहसील प्रशासन काफी सख्त नजर आ रहा है अपात्र लोगों सूची को लेकर तहसील प्रशासन कार्यवाही करने बात बोल रहा है जिससे कि आने वाले समय में कोई फर्जी काम ना हो सके जिसको राशन की जरूरत हो उसको ही राशन सामग्री  मिल

Sunday, April 19, 2020

एक बार फिर गरीबों के मसीहा बने युवा नेता गयासुद्दीन उर्फ गुड्डू,हजारों की संख्या में बाटे राहत के पैकेट







सहसवान :-आज नगर सहसवान में एक बार फिर समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव की ओर से उपलब्ध कराई जा रही राहत सामग्री को समाजवादी पार्टी के युवा नेता गयासुद्दीन उर्फ गुड्डू ने सहसवान के सहवाजपुर,कटरा,सैफ़ुल्ला गंज,नवादा आदि मोहल्ले में गरीब लोगों को एक राहत का पैकेट वितरित किया जिसमें आटा दाल चावल तेल साबुन चीनी आदि सामग्री थी एक पैकेट में भरकर लोगों को राशन का इंतजाम किया और सहसवान के लोगों से आवान किया किसी को भी किसी भी चीज की जरूरत हो तो वह तुरंत आकर मेरी कोठी पर संपर्क करें और उसको हर संभव सहायता दी जाएगी सहसवान में गरीबों के मसीहा बनकर उबरे गयासुद्दीन उर्फ गुड्डू सहसवान में चर्चा का विषय बने हुए हैं जिस हिम्मत के साथ उन्होंने गरीबों के कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देने का वादा किया हे साथ चलने का साथ निभा रहे हैं सहसवान नगर में उनकी तारीफ हो रही है और लोग उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं 

Friday, April 10, 2020

नगर सहसवान में लॉकडाउन का पालन अनुशासन के साथ हो रहा हे

सहसवान/बदायूं: जिला बदायूं की तहसील सहसवान में जिला अधिकारी बदायूं श्री कुमार प्रशांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार त्रिपाठी के सख्त निर्देशों का पालन करते हुए सहसवान के उप जिलाधिकारी श्री लाल बहादुर,क्षेत्राधिकारी श्री रामकरन व कोतवाल सहसवान श्री हरेंद्र सिंह के बिना आराम किए दिन रात के अथक प्रयासों के कारण सहसवान की जनता लॉकडाउन का पालन पूरी तरह से कर रही है।शुक्रवार को बरेली कमिश्नर महोदय सहसवान की स्थिति का जायजा लेने आ रहे थे। कमिश्नर साहब के प्रोग्राम का कवरेज करने मैं अपने सहयोगी फोटोजर्नलिस्ट सैयद तुफैल अहमद के साथ गया मगर किसी कारणवश कमिश्नर का तहसील सहसवान का दौरा रद्द हो गया सहसवान की सभी सीमाएं सील कर कर दी गई हैं तथा किसी भी बाहर के व्यक्ति या वाहन को सहसवान की सीमा में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है सीमाओं पर तैनात पुलिसकर्मी पूरी कर्मठता के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं । शहवाजपुर चौराहे पर नगर पालिका द्वारा पास प्राप्त किए हुए जो भी वाहन गुजर रहे थे उनको सैनिटाइज किया जा रहा था नगर पालिका कर्मी बदरुल जमीर  उर्फ गुड्डू मियां ऐलान  करके लोगों को घर में रहने का आह्वान कर रहे थे। वास्तव में  आईएएस,पीसीएस अधिकारी,पुलिस कर्मी, नगर पालिका कर्मी,सफाई कर्मी चिकित्सक व मेडिकल staff समाज के असली हीरो हैं जो संकट की घड़ी में  हमारी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं ।मैं जर्नलिस्ट(Journalist) होने के नाते अपने इस आर्टिकल (लेख) के जरिए जिला अधिकारी बदायूं व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बदायूं वह सहसवान के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान इस और आकर्षित करना चाहूंगा कि एक और जहां सहसवान के उप जिलाधिकारी ,पुलिस क्षेत्राधिकारी व सहसवान कोतवाल सहसवान के लोग डाउन को कामयाब बनाने का पूरी तरह से प्रयास कर रहे हैं वहीं कुछ पुलिसकर्मी दरोगा ऐसे भी हैं जो अपनी शासन द्वारा दी गई शक्तियों का  गलत प्रयोग कर रहे हैं। दिनांक 9 अप्रैल दिन बृहस्पतिवार को मोहल्ला चौधरी में बन्ने खां साहब के फाटक के पास एक दूध विक्रेता को एक दरोगा ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा क्षेत्राधिकारी सहसवान उन दरोगा जी से यह पूछे कि सहसवान में लोक डाउन किया है या यहां की मासूम व गरीब जनता को भूख हड़ताल (हंगर स्ट्राइक) करने पर मजबूर किया है। यदि गली मोहल्ले में सब्जी वाले फल वाले और दूध बेचने वाले नहीं आएंगे तो यहां की जनता क्या हवा खाएगी? लोक डाउन के चलते एक तो जनता वैसे ही परेशान हैं और इसके अतिरिक्त उनको जीवन यापन की आवश्यक वस्तुएं सब्जी फल दूध व दवाइयां इत्यादि उपलब्ध नहीं कराई जाएंगी तो जनता तो वैसे ही मर जाएगी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत सरकार व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी का एकमात्र संकल्प है कि को रोना  नामक महामारी  को इस देश से जड़ से खत्म करना है मगर भारतीय नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए वे दृढ़ संकल्प हैं ।मैंने दिनांक 10 अप्रैल शुक्रवार को सहसवान का सर्वेक्षण किया पूरे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ था और जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशों का पालन पूरी तरह से हो रहा है ।क्या सहसवान की गरीब जनता जब अपने घरों में भूख के कारण अपने प्राण त्यागना शुरू करेगी तब समझा जाएगा कि यहां के प्रशासनिक अधिकारी, जिलाधिकारी महोदय के आदेशों का पालन कर रहे हैं। लेख के अंत में, मैं जिलाधिकारी महोदय श्री कुमार प्रशांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार त्रिपाठी से अनुरोध करूंगा कि ऐसे पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दें कि वह सब्जी वाले दूध वाले विक्रेताओं को बेवजह परेशान ना करें।
रिपोर्ट :-मोहम्मद सलीम खान (सीनियर सब एडिटर) ICN मीडिया ग्रुप   

Wednesday, April 1, 2020

कोरोना वायरस का अज़ाब हे ये कुदरत का खेल |.मोहम्मद सलीम खान सीनियर सब एडिटर आईसीएन मीडिया रुस्तम टोला सहसवान/बदायूं.

इस वक्त लगभग दुनिया के सभी बड़े और ताकतवर देश कोरोना वायरस के संक्रमण के खौफ के साए मे ज़िन्दगी गुज़ार रहे हैं। दुनिया मैं वायरस का संक्रमण 29 मार्च 2020 तक लगभग 550000 लोगों को हो चुका है और पूरी दुनिया मैं लगभग 24900 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 12750 लोगों को इस महामारी से बचा लिया गया है। अमेरिका जैसा महाशक्तिशाली राष्ट्र मे सबसे अधिक लगभग 86000 लोग इस महामारी से पीड़ित हैं और लगभग 1300 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। इसके अलावा चीन में लगभग 81897 इटली में लगभग 80589 स्पेन में लगभग 64059 ईरान में लगभग 32332 और भारत में लगभग 843 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं और बड़े ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि चीन में लगभग 3296 स्पेन में लगभग 4858 ईरान मे लगभग 2378 अमेरिका में लगभग 1300 और भारत में लगभग 20 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। आज इस महामारी के इतना विशाल रूप धारण करने के कारण हमें यह सोचना चाहिए कि आखिर ऐसा क्या हुआ और इस दुनिया में ऐसा क्या हो रहा है कि अचानक पूरी दुनिया में कर्फ्यू जैसे हालात पैदा हो गए हैं?  क्या पूरी दुनिया के दानिश वर बुद्धिजीवी राजनेता धार्मिक प्रवृत्ति के लोग अमायदीने शहर सभ्य समाज के लोग और देश के आम नागरिक अपनी अपनी अंतरात्मा और अपने जमीर से पूछें ऐसा हमने क्या किया कि हमारा रब और हमारा ईश्वर हमसे इतना नाराज हो गया कि उसने अपने घर के दरवाजे भी हमारे लिए बंद कर दिए। हिंदुस्तान के एक मशहूर व मारूफ शायर हजरत अल्लामा इकबाल का एक शेर है.....वतन की फिक्र कर ऐ नादान मुसीबत आने वाली है तेरी बरबादियों के मशवरे हैं आसमानों में, न समझोगे तो मिट जाओगे ऐ हिंदुस्तान वालों तुम्हारी दास्तां भी ना होगी दस्तानो मे। दरअसल अल्लामा इकबाल का लिखा हुआ यह यह शेर आज सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के बाशिंदों के लिए बिल्कुल सटीक बैठता है जब कोई भी समाज या देश के हुक्मरान या देश को चलाने वाली सरकारें हद से तजावुस करती हैं या अपनी सीमा को लाँघती है या फिर जुल्म की इंतहा करती हैं या कुदरत के नियमों के साथ छेड़छाड़ करती हैं तो उसके परिणाम भी भयंकर आते हैं दरअसल यह कोरोना का कहर नहीं बल्कि प्रकृति का प्रकोप है जो हमारे सामने कोरोना वायरस का रूप धारण करके आया है इस वायरस से बचने के तरीके तो तमाम अखबार और न्यूज़ चैनल हमें रोज बता रहे हैं और हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी भारत की जनता से अपील की है जनता 21 दिन तक अपने घरों से बाहर ना निकले सिवाय चिकित्सक मेडिकल स्टाफ और जीवन यापन करने की आवश्यक वस्तुओं के विक्रेता। पर यह भी जरूरी है कि जिस तरह की यह बीमारी है उससे बचने के लिए इस तरह के एहतियाती कदम उठाना अति आवश्यक है। जान है तो जहान है अपने जीवन को बचाने के लिए प्रिकॉशन को तो फॉलो करना  ही पड़ेगा मगर इतना बड़ा कदम उठाने से पहले क्या यह सोचना जरूरी नहीं था कि जो लाखों लोग दूरदराज से रोजी रोटी की तलाश में 200 किलोमीटर से लगभग 1500 किलोमीटर की दूरी तक अपने परिवार से दूर हैं और ऐसे लाखों लोग जिनका जीवन सिर्फ और सिर्फ होटल के भोजन पर ही निर्भर करता है अचानक पूरा देश लॉक डाउन करने से उनका जीवन कैसे चलेगा और वो लाखों लोग जिंदा रहने के लिए भोजन कहां करेंगे। विशेषकर दिल्ली के रहने वाले गरीब मजदूरों के सामने आगे कुआं और पीछे खाई वाली स्थिति उत्पन्न हो गई वह बेचारे घर से बाहर निकले तो करोना से मौत और अगर घर में रहे तो भूक से मौत हालांकि दिल्ली जैसे शहर में केंद्र व राज्य सरकार ने भोजन का अब इंतजाम किया है मगर सरकार की इस सुविधा का लाभ कितने लोग उठा पाएंगे और सरकार कितने लोगों को खाना खिलाने की व्यवस्था कर पाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा जो लोग अपनी पूरी जिंदगी के सपनों का जनाजा खुद अपने ही सर पर रखकर 1000 या उससे अधिक किलोमीटर पैदल चलने के लिए निकल पड़े हैं उनके बारे में एक बात तो यकीनन कही जा सकती है कि उन्हें ना तो सरकार से कोई उम्मीद है और ना ही समाज से वे सिर्फ अपने हौसले के भरोसे जिंदा है और अपने अपने वतन पहुंचने के लिए भारत का गरीब लाचार नागरिक पद यात्रा पर निकल चुका है भूक से तड़पती हुई उनकी आंते ओर मायूसी की गर्त में डूबी हुई उनकी आंखें हमारे इस सभ्य समाज से एक सवाल पूछ रही है कि क्या इस दुनिया में गरीब होना कोई पाप है व्यक्तिगत रूप से मेरा एक सिद्धांत रहा है कि मानवता की सेवा करना ही वास्तव में ईश्वर की सेवा करने के समान हैं बीते आठ 10 दिन मैं यह देखा गया कि इस धरती पर रहने वाले इंसान अलग-अलग रूप में दिखाई दिए कहीं इंसान फरिश्ते या देवता के रूप में लोगों की मदद करते हुए लोगों को खाना खिलाते हुए दिखाई दिए बिना उनका नाम धर्म या जाति के बारे में पूछते हुए कुछ लोगों ने निस्वार्थ उन गरीब और लाचार लोगों की मदद की वास्तव में इस दुनिया का निजाम ईश्वर ऐसे ही लोगों की वजह से चला रहा है जिस दिन से लॉक डाउन है  उस दिन से  व्हाट्सएप और फेसबुक पर  ज्यादातर  दिल को  दुख देने वाली वीडियो  देखे जा रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे भी वीडियो देखे गए  जहां लोग  दिल्ली से आने वाले  या और किसी शहर से  आने वाले लोगों की सभी धर्मों के लोग चाहे वह हिंदू हो मुसलमान हो सिख हो या इसाई हो बिना किसी  भेदभाव के  लोगों की  मदद करते हुए  दिखाई दिए। मैंने कई ऐसे वीडियो देखें जिसमें माथे पर तिलक लगाए हुए हिंदू भाई मुसलमान लोगों को खाना खिला रहे हैं और कहीं मुसलमान भाई सर पर टोपी लगाकर हिंदू भाइयों को खाना खिला रहे हैं एक वीडियो मैने देखा एक सिख भाई अपनी जान जोखिम में डालकर स्लो मोशन में चलती हुई ट्रेन मैं मुसाफिरों को खाने का पैकेट दे रहे हैं मैं व्यक्तिगत रूप से पूरी जिम्मेदारी से यह कह रहा हूं  को रोना वायरस के प्रकोप से  बचने  और उससे लड़ने के लिए  हमारा पूरा हिंदुस्तान  आज एक जगह खड़ा है  जो बहुत ही खुशी की बात है बीते कुछ दिनों में हमारे मुल्क में  जो सांप्रदायिकता का जहर घोला गया था वो आज पूरी तरह से  खत्म हो गया इस वायरस ने  हमें यह सबक सिखा दिया कि मुसीबत के वक्त  कोई किसी का नहीं होता सिर्फ इंसान ही इंसान के काम आता है  मैं आशा करता हूं इस मुसीबत के टल जाने के बाद  हम इस बात को  अपनी जीवन भर याद रखें कि मानवता की सेवा  करना ही  सबसे बड़ा धर्म है ।इसके विपरीत शक्ल सूरत से इंसान दिखाई देने वाले लोग मजबूर और लाचार लोगों की मजबूरी का और लाचारी का फायदा उठाते हुए हैवान भी दिखाई दिए दुनिया का कोई भी धर्म हमें यह सीख नहीं देता की जब देश या समाज में भुखमरी की हालत पैदा हो जाएं तो आप अपने गोदाम में रखा हुआ गेहूं दाल चावल तेल घी मसाले या अन्य खाद्य सामग्री का मूल्य दोगुना कर दें इस दौरान जहां कुछ लोगों ने अपनी जमा पूंजी जरूरतमंद लोगों की सेवा में निस्वार्थ खर्च कर दी वहीं कुछ दुष्ट लोगों ने ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए खाद्य सामग्री पर दाम बढ़ा दिए हिंदुस्तान में न जाने कितनी ही एनजीओ चलती हैं और ऑन पेपर सामाजिक कल्याण के कार्य करती हैं कहां गई वो एनजीओ जिन्हें भूखे प्यासे वह बेहाल गरीब मजदूर जो अपने घर पहुंचने के लिए पैदल ही चल पड़े और उनकी आंखें उस देवता स्वरूप इंसान को तलाशती रही जो उन से यह कह सके कि तुम अपना कर्म स्थान छोड़कर मत जाओ हम तुम्हारे साथ हैं हालांकि दिल्ली राज्य सरकार ने देर से ही सही मगर कुछ सकारात्मक कदम उठाए हैं जो सराहनीय हैं यह सोचने का विषय है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि लगभग दुनिया के ज्यादातर शक्तिशाली देश एक साथ इस महामारी की चपेट में आ गए शायद संसार में ऐसा पहली बार हुआ होगा इस प्रश्न का उत्तर हासिल करने के लिए हमें थोड़ा सा अतीत में जाना होगा पूरी दुनिया इस बात को जानती है की अलग-अलग समय पर अलग-अलग देशों में जैसे चीन अमेरिका फ्रांस इटली स्पेन और यूरोप महाद्वीप के अन्य देशों में महिलाओं के नकाब या बुर्का पर पाबंदी लगती रही है या पाबंदी लगाने की आवाजें उठती रही हैं कहीं मस्जिदों पर  कहीं मंदिरों पर और कहीं चर्चों पर और विशेषकर मस्जिदों पर हमले किए गए  हद तो जब हो गई अपने आप को सभ्य और विकसित कहने वाले देशों में ईश्वर के द्वारा भेजे गए  शांति के दूत  प्यारे नबी  हजरत मोहम्मद  साहब  सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम  का कार्टून बनाकर  उनका मजाक बनाया गया  यहां में  अल्लामा इकबाल का एक और शेर कोड करना चाहूंगा अदलो इंसाफ फकत मैंहशर यानी कयामत  पे मोकूफ़ यानी निर्भर  नहीं  जिंदगी खुद भी गुनाहों की सजा देती है। ईश्वर धरती पर जब लोगों को या देश की सरकारों को  छूट दे देता है  तो दुनिया के लोग  और दुनिया की सरकारें घमंड और अहंकार में इतनी  चूर हो जाती हैं कि वह अपने आप को ही ईश्वर समझ बैठती है और जब ईश्वर अपनी रस्सी खींचता है  तो चीख निकल जाती है इसी के परिणाम स्वरूप ज्यादातर इन्हीं देशों में समय-समय पर अलग-अलग तरह की बीमारियां जैसे स्वाइन फ्लू बर्ड फ्लू जैसी संक्रामक बीमारियां भी होती रही हैं और इन देशों के लोगों के मुंह पर नकाब भी लगते रहे हैं जो लोग नकाब का विरोध करने वाले थे ईश्वर ने  सर से लेकर पैर तक उनके  शरीर पर नकाब लगा दिया। मेरा पाठकों से विनम्र निवेदन है  कि वे नकाब शब्द किसी एक धर्म विशेष के सिंबल या चिन्ह के रूप में ना देखें क्योंकि केवल मुस्लिम महिलाएं ही पर्दा नहीं करती हैं बल्कि हिंदू महिलाएं भी पर्दा करती हैं जिसका उदाहरण आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में देखा जा सकता है ग्रामीण क्षेत्रों की  हिंदू महिलाएं अपने चेहरे को घूंघट से ढकती हैं ईश्वर ने हमें बुद्धि दी है उसका इस्तेमाल करते हुए इस लॉजिक को समझें कि आखिर कहीं न कहीं हमने कुदरत के नियमों के साथ छेड़छाड़ की है या उस ईश्वर के बंदों के साथ अलग-अलग जगहों पर और अलग-अलग देशों में हमने अत्याचार किया यह वायरस ईश्वर के किसी दुखी व्यक्ति का कोई  श्राप तो नहीं है आज प्रकृति के प्रकोप ने महिलाओं के अलावा पुरुषों के मुंह पर भी नकाब लगा दिया जो लोग कल तक बुर्का या नकाब का मजाक उड़ाते थे वही लोग अपने मुंह पर नकाब लगाकर घूम रहे हैं जिसको हम अंग्रेजी में मास्क कहते हैं मैं पूरी सच्चाई और ईमानदारी से यह कह रहा हूं कि यह लेख किसी भी देश समाज या व्यक्ति के लिए कटाक्ष नहीं है हां एक संदेश जरूर है कि हम अपना सभी धर्म जाति और संप्रदाय के लोग अपना मुहास बा या आकलन करें कि आखिर हमसे चूक कहां हुई और सारी दुनिया की महा शक्तियां इस बात का ध्यान रखें कि उनसे भी बड़ी एक शक्ति है जिसको हम अल्लाह ईश्वर या गॉड के नाम से जानते हैं और उस ईश्वर की लाठी में आवाज नहीं होती आज सारी दुनिया की शक्तियां उस महाशक्ति के एक वायरस के सामने नतमस्तक हैं। अभी तो केवल 1 सप्ताह ही हुआ है और हमारा अपने घरों में दिल घबराने लगा  अब जरा कल्पना कीजिए  कश्मीर  जो हमारे महान मुल्क हिंदुस्तान का एक अभिन्न अंग है और इंशाल्लाह हमेशा रहेगा  वहां के नागरिकों पर क्या गुजर रही होगी जो पिछले 6 महीनों से अपने घरों में बंद हैं। खुदा का शुक्र है कि हमारे पास इंटरनेट फैसिलिटी मौजूद है जो मोबाइल या टीवी के द्वारा  अपना वक्त गुजार लेते हैं  कल्पना कीजिए उन लोगों की परेशानियों के बारे में  जो इसी हिंदुस्तान के नागरिक हैं  उन लोगों के ऊपर क्या बीत रही होगी। कुरान और वेदों में लिखा है कि हमें  किसी मजलूम की बद्दुआ  या श्राप नहीं लेना चाहिए  क्योंकि उसका ताल्लुक  सीधा सातवें आसमान से होता है। मे अल्लाह का शुक्रगुजार हूं कि मैं आईसीएन मीडिया वर्ल्ड मैं सीनियर सब एडिटर हूं और हमारे ग्रुप का नेटवर्क  बाहर विदेशों में भी है  इस लेख के जरिए मैं देश और विदेश मैं रह रहे  अपने सभी सम्मानित पाठकों से अपील करता हूं कि कोरोनावायरस  का यह तूफान गुजर जाने के बाद  कृपया सभी को  इस दुनिया में प्यार और मोहब्बत फैलाने का पैगाम दें। यह जिंदगी मोहब्बत के लिए ही बहुत कम है  नफरत के लिए वक्त कहां से निकाला जाए। ईश्वर की कृपा है कि हमारा जिला बदायूं वायरस के इस प्रकोप से बचा हुआ है और यहां के जिलाधिकारी महोदय कुमार प्रशांत एसएसपी बदायूं श्री अशोक कुमार त्रिपाठी और सहसवान के उप जिलाधिकारी महोदय लाल बहादुर सहसवान सीओ श्री राम करन,सहसवान कोतवाल श्री हरेन्द्र सिंह और सहसवान के कस्बा इंचार्ज श्री राम कुमार के दिन रात अथक प्रयासों के कारण यहां की जनता को खाद्य सामग्री प्राप्त करने में या और अन्य मेडिकल फैसिलिटी हासिल करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही है और यहां की जनता लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन कर रही है। समाज में कुछ असामाजिक तत्व भी होते हैं जो पुलिस और प्रशासन को परेशान करते हैं लेकिन अक्सर ऐसा होता है हुड़दंग मचाने वाले लोग जिस वक्त पुलिस को देखते हैं तो वह तो अपने घरों में घुस जाते हैं और एक भला आदमी जो बेचारा किसी काम से दुकान से कोई सामान लेने निकलता है वह पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है और शरारती तत्वों का गुस्सा पुलिस उस भले आदमी पर निकाल देती है। इस लेख के जरिए मेरा सभी पाठकों से अनुरोध है की वे  पुलिस वा प्रशासनिक अधिकारियों को सहयोग करते हुए सरकार के आदेश का पालन करें आफ्टर ऑल यह लोग डाउन हमारा जीवन बचाने के लिए ही किया गया है। अंत में मेरा जिलाधिकारी महोदय बदायूं  कुमार प्रशांत साहब से और एसएसपी महोदय अशोक कुमार त्रिपाठी और बदायूं जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों व पुलिस अधिकारियों तथा शहर के तमाम साहिबे हैसियत संपन्न लोगों से मेरा विनम्र निवेदन है की मुश्किल की इस घड़ी में इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। छोटे मासूम बच्चे जो केवल दूध के ऊपर ही निर्भर रहते हैं दूध की सप्लाई किसी भी हाल में ना रुके। जिलाधिकारी महोदय बदायूं से मेरा विनम्र निवेदन है कि राशन से मिलने वाला गेहूं को जल्द से जल्द बट वाने की कृपा करें। यह लेखक के अपने व्यक्तिगत विचार हैं यदि किसी व्यक्ति को मेरे किसी शब्द से कोई कष्ट हो इस लेख में कोई त्रुटि हो तो उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। लेखक मोहम्मद सलीम सीनियर सब एडिटर आईसीएन मीडिया वर्ल्ड।

#सहसवान में लॉकडाउन चलते के गरीबों के मसीहा बने युवा नेता गयासुद्दीन उर्फ गुड्डू,हजारों की संख्या में बाटे राहत के पैकेट

सहसवान विधानसभा के नगर सहसवान में समाजवादी पार्टी के युवा नेता व मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के अध्यक्ष गयासुद्दीन उर्फ गुड्डू ने सहसवान के गरीब लोगों को एक राहत का पैकेट वितरित किया जिसमें आटा दाल चावल तेल साबुन चीनी आदि सामग्री थी एक पैकेट में भरकर लोगों को राशन का इंतजाम किया और सहसवान के लोगों से आवान किया किसी को भी किसी भी चीज की जरूरत हो तो वह तुरंत आकर मेरी कोठी पर संपर्क करें और उसको हर संभव सहायता दी जाएगी सहसवान में गरीबों के मसीहा बनकर उबरे गयासुद्दीन उर्फ गुड्डू सहसवान में चर्चा का विषय बने हुए हैं जिस हिम्मत के साथ उन्होंने गरीबों के कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देने का वादा किया हे साथ चलने का साथ निभा रहे हैं सहसवान नगर में उनकी तारीफ हो रही है और लोग उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं कि ऐसे बुरे वक्त में सहसवान की जनता के साथ चल रहे हैं अभी तक सहसवान में कोई ऐसा नेता नहीं आया जो किसी गरीब के आंसू पोच सके ऊपर वाला भी नेक काम करने के लिए हर एक किसी को हिदायत नहीं देता है आज ऊपर वाले ने युवा नेता गयासुद्दीन उर्फ गुड्डू को जो हिदायत दी है जो रास्ता दिया है वह रास्ता एक बहुत ही अच्छे मुकाम पर पहुंचता है

Sunday, March 29, 2020

इस्लाम नगर चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी मुशाहिद बने कोरोना योद्धा,नगर को खुद किया सैनिटाइजर

आज नगर पंचायत इस्लामनगर में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली के छोटे भाई नगर पंचायत इस्लाम  नगर के चेयरमैन प्रतिनिधि जनाब हाजी मुशाहिद अली इस्लाम नगर शहर को सैनिटाइजर किया और साथ में सभी सभासद निखिल गुप्ता,मुज़फ्फर ,कल्लु,गुप्ता,राहुल कश्यप और सभी कर्मचारी जो इस्लाम नगर  को Covid19 से बचाने के लिए दिन रात सड़क पर उतर कर मेहनत कर रहे हैं

रिपोर्ट:-अज़हर खान सहसवान
मोबाइल न 9899053294

Thursday, March 12, 2020

नगर पालिका परिषद उझानी-ईओ व जेई पर गिरी गाज, रोका वेतन

उझानी : नगर पालिका परिषद उझानी के अधिकारी ही नहीं बल्कि कर्मचारी भी बेलगाम हो गए हैं। डीएम की अनुमति के बिना ही अधिशासी अधिकारी डॉ.धीरेंद्र कुमार राय कार्यालय से नदारद पाए गए। डीएम कुमार प्रशांत के निरीक्षण की भनक लगते ही लिपिक संजय कुमार गौतम एवं एसएफआइ हरीश कुमार के अवकाश प्रार्थना पत्र डीएम के समक्ष प्रस्तुत किए तो प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर फर्जी पाए गए। दोनों अवकाश प्रार्थना पत्रों पर अवकाश स्वीकृति भी नहीं थी, जिस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उक्त कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए।
डीएम ने एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ गुरुवार को नगर पालिका परिषद उझानी का औचक निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी भी बिना अनुमति के ही अवकाश पर पाए गए। किसी कर्मी के डीएम के आने की सूचना दिए जाने पर वह निरीक्षण के अंतिम क्षणों में पहुंचे पर डीएम को देखते ही उनके पसीने छूटने लगे। डीएम ने जवाब तलब करने के निर्देश देते हुए बिना अनुमति से अवकाश पर जाने पर एक दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दिए। एक तालाब, दो चौराहे तथा एक पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्य में अब तक कोई भी प्रगति न होने तथा एस्टीमेट तैयार न करने पर निकाय के जेई पर गाज गिरी। डीएम ने निर्देश दिए कि जब तक यह कार्य पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक जेई का वेतन न निकाला जाए। जून 2019 से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र पत्रिका में कोई भी ब्यौरा दर्ज न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। हाउस एवं वाटर टैक्स निर्धारण के लिए अभी तक पालिका ने सत्यापन का कार्य भी शुरू नहीं किया है।
डीएम ने परिसंपत्ति पंजिका का निरीक्षण किया तो पाया कि बहुत पुराने आसामी पट्टा धारक लगान जमा नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों के पालिका पट्टे निरस्त किए जाएं। इस मौके पर राजकुमार गुप्ता, नफीस अहमद सैफी, संजय कुमार शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, अवधेश कुमार, निखिल मिश्र आदि मौजूद रहे।

Sunday, March 8, 2020

मंडल के कोऑर्डिनेटर ने सहसवान विधानसभा से 2022 में बसपा उम्मीदवार को सभी कार्यकर्ताओं से विजय बनाने की अपील

आज बदायूं की सहसवान विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी की एक मीटिंग की गई जिसके मुख्य अतिथि साजिद अली सैफी जो बरेली और मुरादाबाद मंडल  के कोऑर्डिनेटर है शिरकत की और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले जिला पंचायत और ब्लाक प्रमुख के साथ-साथ 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और उन्होंने कहा कि बहिन कुमारी मायावती जी  ने दिशा निर्देश दिए हैं आने वाले इलेक्शन के लिए उन्होंने  सभी कार्यकर्ताओं को समझाया और उनको पालन करने को कहा साजिद अली सैफी ने अपने भाषण में कहा कि मुसलमान और दलित मिलकर आने वाले 2022 के  चुनाव में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री की सीट पर बहिन  मायावती को मुख्यमंत्री बना सकता है इससे सुनहरा मौका नहीं मिलेगा उत्तर प्रदेश के अंदर दलित और मुसलमान मिलकर करीब 40 परसेंट से ज्यादा बैठता है इसके अलावा पिछड़ी जाति और अदर कास्ट को वोट को मिलाकर बहुजन समाज पार्टी की विजय को कोई नहीं रोक सकता इसलिए दलित और मुस्लिम गठजोड़ पर उन्होंने अधिक फोकस किया और आने वाले विधानसभा चुनाव में एक एक वोट डालकर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों को विजय बनाने की अपील की और बिल्सी से पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली  ने भी बहुजन समाज पार्टी की इस कार्यकर्ता मीटिंग में अपने विचार रखे उन्होंने सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि एकजुट होकर 2022 के इलेक्शन और आने वाले जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख इलेक्शन में सबको मिलकर बहुत ही ईमानदारी के साथ एकजुट होकर बहुजन समाज पार्टी की एक सच्चे सिपाही को जो पार्टी की नीतियों को और पार्टी की विचारधारा को जनता के बीच रखता है और जो जनता के बीच जा जाकर बहन कुमारी मायावती के विचारों को रखता है ऐसे उम्मीद उम्मीदवार को बनाकर पार्टी के सभी कार्यकर्ता उसको विजय बनाने में अपना समय दें और इमानदारी के साथ उसके साथ रहे कि जब हमारी पार्टी जिला पंचायत ब्लॉक प्रमुख में ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों को जीत आएगी तो हमारी पार्टी का मनोबल और पार्टी संगठन को बहुत मजबूती मिलेगी और आने वाले 2022 में बहिन कुमारी मायावती की मुख्यमंत्री बनने का जो रास्ता है वह आसान होगा बहुजन समाज पार्टी की इस मीटिंग में पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर पूर्व विधायक की इस  बात पर सहमति जताई और निर्णय लिया कि 2022 में बहन कुमारी मायावती को पांचवीं बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे इसके बाद बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ लाखन सिंह ने भी विचार व्यक्त किए और उन्होंने पार्टी संगठन और पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर और इमानदारी के साथ काम करने की अपील की बहुजन समाज पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष जावेद इकबाल एडवोकेट साहब और अज़हर अली खान ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह पार्टी के साथ मिलकर आने वाले 2022 के लिए सहसवान विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को विजय बनाएं इसके बाद सहसवान विधानसभा के अध्यक्ष डा सत्यवीर सिंह ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी मीटिंग में आने का धन्यवाद दिया और 2022 के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करने की अपील की है

Tuesday, February 11, 2020

आम आदमी पार्टी से बने विधायक हाजी मोहम्मद यूनुस जीत का जश्न सहसवान वासियों ने मनाया

आज दिल्ली की विधानसभा के चुनाव जीत के साथ पूरे भारत में जीत का जश्न मनाया गया जिसमें आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका मिला आम आदमी पार्टी ने 5 मुस्लिम विधायकों को टिकट दिया था जिस में पांचों ने जीत दर्ज कर विधानसभा में पहुंचे इसमें दिल्ली की मुस्तफा बाद विधानसभा सीट से हाजी मोहम्मद यूनुस भी जीते हाजी मोहम्मद यूनुस एक दशक से ज्यादा सहसवान की धरती पर रहे सहसवान के मौहल्ला शहबाजपुर में अपनी नानी के यहां सहसवान में रहे शहबाजपुर में अपनी नानी के यहां रहने के बाद सहसवान के लोगों से काफी लगाव रहा इसी को लेकर सहसवान कि जो लोग मुस्तफाबाद विधानसभा में रहते हैं उन्होंने खुलकर हाजी यूनुस का साथ दिया और जीत दिलाई और सहसवान से भी हाजी यूनुस को अलग से जिताने के लिए बहुत से लोग दिल्ली पहुंचे और उन्होंने हाजी यूनुस दिन दिन रात चुनाव प्रचार कर कर जीत दिलाई

Tuesday, January 14, 2020

सहसवान नगर के लोगों से बसपा सुप्रीमो की जन्मदिन के उपलक्ष में बदायूँ चलने की अपील की

सहसवान बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती का 15 जनवरी को जन्म दिवस मनाया जाएगा बदायूँ में जन्मदिवस की तैयारी को लेकर आज सहसवान विधानसभा में लोगों को बदायूँ चलने का आह्वान किया गया बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन जन्मदिन के उपलक्ष में जन्म कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाता है कल बदायूँ में जन्म दिवस को बनाने की तैयारी को लेकर सहसवान मैं सर्व समाज के लोगों से बदायूँ चलने की अपील की इसी को लेकर बहुजन समाज पार्टी की जिला कोषाध्यक्ष जावेद इकबाल एडवोकेट  और अजहर  खान वसीम सरवर ने सहसवान के मिर्धा टोले में जाकर लोगों से बदायूँ चलने की अपील की और बहुजन समाज पार्टी की नीति को बताया