Tuesday, May 12, 2020

15 से 25 मई तक होगा जनपद में राशन का वितरण

प्रति यूनिट पांच किलो चावल व प्रत्येक कार्ड एक किलो चना मिलेगा
डीलर व उपभोक्ता को मुंह को मास्क, गमछा, दुपट्टा से ढंक कर आना होगा
केंद्र एवं प्रदेश सरकार सभी श्रेणी के राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन देगी

बदायूं। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में केंद्र एवं प्रदेश सरकार जनपद में सभी श्रेणी के राशन कार्ड धारकों को समय समय पर निशुल्क राशन उपलब्ध करा रही है। गरीब या सामान्य वर्ग के लोगों को खाद्य साग्रमी संबन्धी समस्या न हो सके। आगामी शुक्रवार से प्रत्येक राशन कार्ड धारक को निशुल्क चावल के साथ एक किलो चना भी मिलेगा।
जिला खाद्यपूर्ति अधिकारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जनपद के प्रत्येक अंत्योदय (गुलाबी) एवं पात्र गृहस्थी (सफेद) कार्ड धारकों को 15 से 25 मई तक निशुल्क चावल एवं चना का वितरण किया जाएगा। सराकारी राशन डीलर प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो चावल एवं प्रत्येक कार्ड पर कुल एक किलो चना बिल्कुल निशुल्क देगा।
डीएसओ ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार राशन डीलरों की दुकानों पर नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारियों की मौजूदगी में ही राशन वितरण कराया जाएगा। इसके अलावा राशन वितरण के दौरान राशन डीलर उपभोक्ताओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखेंगे। इसके अलावा जिन कार्ड धारकों का अंगूठा, उंगली पॉस मशीन पर मैच नहीं करेगी। उन्हें राशन वितरण की अंतिम तिथि 25 मई को राशन दिया जाएगा।
उन्होेंने बताया कि राशन डीलर राशन वितरण से पहले दुकानों पर उपभोक्ताओं के हाथ धुलवाने को साबुन एवं पानी की व्यवस्था करेंगे। प्रत्येक उपभोक्ता के हाथों को साबुन पानी से धुलवाने के बाद ही पॉस मशीन पर अंगूठा लगवाएंगे। इसके अलावा उपभोक्ताओं के बीच एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनाई जाएगी। प्रत्येक राशन डीलर एवं सभी उपभोक्ता मुंह को मास्क, गमछा, दुपट्टा आदि से मुंह, नाक ढंक कर ही राशन लेंगे। दुकानों पर अधिक भीड़ न होने को लेकर मोहल्लेवार राशन वितरण रोस्टर एवं टोकन व्यवस्था लागू की जाएगी।

Report:-Azhar Khan
Mobile NO:-9899053294

No comments:

Post a Comment