Sunday, May 24, 2020

सहसवान विधानसभा में बसपा नेता जरूरतमंद लोगों को दिन-रात घर-घर जाकर राहत सामग्री बाट रहे हे

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली और जिला कोषाध्यक्ष जावेद इकबाल एडवोकेट जरुरत मद लोगो को राहत सामग्री बाट रहे हे 

सहसवान विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने सहसवान नगर व उसके आसपास इलाकों में और इस्लाम नगर और उसके आसपास इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने का काम बहुत ही तेजी के साथ कर रहे हैं बहुजन समाज पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष जावेद इकबाल एडवोकेट के निजी आवास पर एक राहत सेंटर बनाया गया है जिस से पूरे सहसवान शहर में राहत सामग्री बांटने का काम चल रहा है सहसवान नगर में बने इस राहत सेंटर से 24 घंटे शहबाजपुर से लेकर मोहद्दीनपुर तक  व उसके आसपास इलाकों में जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने का काम जारी है जिसकी जिम्मेदारी जावेद इकबाल एडवोकेट उनके छोटे भाई डॉक्टर नवेद इकबाल व रुवेद इकबाल बखूबी निभा रहे हैं सहसवान के अलग-अलग इलाकों में वहां के जिम्मेदार लोगों से बात करके और पता करके जो वाकई में जरूरतमंद लोग हैं उनको राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं जिससे सहसवान में कोई भी जरूरत मद रह नहीं  जाए हैं अभी तक लगभग 3000  परिवारों को राहत सामग्री पहुंचा चुके हैं और आगे भी पहुंचाने का इरादा बना हुआ है किसी जरूरतमंद को राहत सामग्री की जरूरत हो तो तुरंत उनके निजी आवाज पर पहुंचकर मदद ले सकता है इसी तरह से इस्लाम नगर में अली कोल्ड स्टोर पर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली के निर्देश पर एक राहत सेंटर चलाया जा रहा है जिसमें इस्लाम नगर व उसके आसपास इलाकों में टीमें बनाकर राहत सामग्री बांटने का काम चल रहा है दिन रात चल रहे इस काम में इस्लाम नगर से चेयरमैन हाजी मुशायद अली व उनके बड़े भाई बहुजन समाज पार्टी से सहसवान से प्रत्याशी रहे हाजी अरशद अली दिन रात जरूरतमंद लोगों को उनके घर घर पर जाकर अपनी टीम के साथराहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं इस्लाम नगर व उसके आसपास इलाकों में लगभग 6000 लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई जा चुकी हैं और आगे भी पहुंचाने का इरादा बनाए हुए हैं उनका कहना है कि सहसवान विधानसभा में कोई भी जरूरतमंद परिवार परेशान नहीं रहेगा अगर कोई भी परेशान है तो वे तुरंत रात सेंटर पर आकर संपर्क करें और उसको तुरंत ही मदद दी जाएगी परेशानी के इस संकट में बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने जो यह राहत पहुंचा रहे हैं व दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं जो एक वाकई तारीफ के काबिल बात है
रिपोर्ट :-अज़हर खान 

Wednesday, May 13, 2020

काफी लंबे समय से सहसवान में चल रहे लॉक डाउन से गरीब इंसान परेशान सहसवान तहसील कार्यालय नहीं कर रहा कोई मदद

सहसवान: लंबे समय से चल रहे लॉक डाउन से हर इंसान परेशान हो चुका है जिसका सबसे अधिक प्रभाव गरीब मजदूर मीडियम पर पड़ा है जहां इंसानों के दुख दर्द को बांटने के लिए शासन प्रशासन के साथ समाजसेवी राजनीतिक संगठन मैदान में आ गए लेकिन सहसवान तहसील प्रशासन कोई कोई मदद नहीं कर रहा हे इन गरीब मजदूर के लिए तहसील प्रशासन की तरफ से मोहल्लाह दहलीज़ हरना तकिया में कोई मदद नहीं मिल रही हे

Report Azhar Khan
Mobile No:-9899053294

Tuesday, May 12, 2020

15 से 25 मई तक होगा जनपद में राशन का वितरण

प्रति यूनिट पांच किलो चावल व प्रत्येक कार्ड एक किलो चना मिलेगा
डीलर व उपभोक्ता को मुंह को मास्क, गमछा, दुपट्टा से ढंक कर आना होगा
केंद्र एवं प्रदेश सरकार सभी श्रेणी के राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन देगी

बदायूं। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में केंद्र एवं प्रदेश सरकार जनपद में सभी श्रेणी के राशन कार्ड धारकों को समय समय पर निशुल्क राशन उपलब्ध करा रही है। गरीब या सामान्य वर्ग के लोगों को खाद्य साग्रमी संबन्धी समस्या न हो सके। आगामी शुक्रवार से प्रत्येक राशन कार्ड धारक को निशुल्क चावल के साथ एक किलो चना भी मिलेगा।
जिला खाद्यपूर्ति अधिकारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जनपद के प्रत्येक अंत्योदय (गुलाबी) एवं पात्र गृहस्थी (सफेद) कार्ड धारकों को 15 से 25 मई तक निशुल्क चावल एवं चना का वितरण किया जाएगा। सराकारी राशन डीलर प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो चावल एवं प्रत्येक कार्ड पर कुल एक किलो चना बिल्कुल निशुल्क देगा।
डीएसओ ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार राशन डीलरों की दुकानों पर नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारियों की मौजूदगी में ही राशन वितरण कराया जाएगा। इसके अलावा राशन वितरण के दौरान राशन डीलर उपभोक्ताओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखेंगे। इसके अलावा जिन कार्ड धारकों का अंगूठा, उंगली पॉस मशीन पर मैच नहीं करेगी। उन्हें राशन वितरण की अंतिम तिथि 25 मई को राशन दिया जाएगा।
उन्होेंने बताया कि राशन डीलर राशन वितरण से पहले दुकानों पर उपभोक्ताओं के हाथ धुलवाने को साबुन एवं पानी की व्यवस्था करेंगे। प्रत्येक उपभोक्ता के हाथों को साबुन पानी से धुलवाने के बाद ही पॉस मशीन पर अंगूठा लगवाएंगे। इसके अलावा उपभोक्ताओं के बीच एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनाई जाएगी। प्रत्येक राशन डीलर एवं सभी उपभोक्ता मुंह को मास्क, गमछा, दुपट्टा आदि से मुंह, नाक ढंक कर ही राशन लेंगे। दुकानों पर अधिक भीड़ न होने को लेकर मोहल्लेवार राशन वितरण रोस्टर एवं टोकन व्यवस्था लागू की जाएगी।

Report:-Azhar Khan
Mobile NO:-9899053294

डीएम, एसएसपी ने मारा छापा, अधिवक्ता सामित 19 लोगो को हिरासत मे लिया

जिला बदायूँ: 12 मई। जिला प्रशासन के अथक प्रयास से जनपद कोरोना मुक्त हो चुका है। लेकिन शिक्षित नागरिक ही लाॅकडाउन की धज्जियाँ उड़वाएं तो यह बड़े ही विडम्वना का विषय है। डीएम एवं एसएसपी को लाॅकडाउन के निरीक्षण के दौरान एक विद्यालय में एक एडवोकेट प्रशासन की बिना अनुमति के हजारों की भीड़ को इकट्ठा कर खाद्यान वितरित कर रहा था। न भीड़ ने मुंह को मास्क या रुमाल से ढका हुआ था और न ही फिजीकल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा था। डीएम ने अधिवक्ता और उसके 19 साथियों को पुलिस हिरासत में लेकर उनपर धारा 188, 269, 144 का उल्लंघन करने सहित एपिडेमिक एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को शहर में लाॅकडाउन का निरीक्षण कर रहे जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी को चक्कर की सड़क स्थित बदायूँ पब्लिक स्कूल के आसपास भारी तादाद में भीड़ देखने को मिली। माजरा जानने के लिए दोनों वरिष्ठ अधिकारी गाड़ी से उतरे तो भीड़ इधर-उघर भागने लगी। विद्यालय का गेट भीतर से बंद कर लिया गया। एसएसपी ने साउंड के माध्यम से कहा कि भवन स्वामी तत्काल प्रभाव से गेट खोलें, गेट न खोलने पर मजबूरी में गेट को तोड़ दिया जाएगा। तलाशी लेनी है, साथ ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत किया जाएगा। गेट खुलने पर भीतर से आए व्यक्ति ने कहा कि अंदर कोई नहीं है, जो भी लोग थे, उनको दूसरे गेट से निकाल दिया जा चुका है। एसएसपी ने सिपाहियों को अंदर जाकर देखने के निर्देश दिए तो हजारों की तादाद में भीड़ कमरों में छुपी हुई थी, इन्हें बाहर निकाला गया। प्रशासन की बिना अनुमति से भीड़ जमा कर खाद्यान वितरण रहे एडवोकेट ख्यासाल उद्दीन पुत्र जलाल उद्दीन सहित उसके 19 साथियों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया है।


Report:-Azhar Khan
Mobile NO:-9899053294