Sunday, May 24, 2020

सहसवान विधानसभा में बसपा नेता जरूरतमंद लोगों को दिन-रात घर-घर जाकर राहत सामग्री बाट रहे हे

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली और जिला कोषाध्यक्ष जावेद इकबाल एडवोकेट जरुरत मद लोगो को राहत सामग्री बाट रहे हे 

सहसवान विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने सहसवान नगर व उसके आसपास इलाकों में और इस्लाम नगर और उसके आसपास इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने का काम बहुत ही तेजी के साथ कर रहे हैं बहुजन समाज पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष जावेद इकबाल एडवोकेट के निजी आवास पर एक राहत सेंटर बनाया गया है जिस से पूरे सहसवान शहर में राहत सामग्री बांटने का काम चल रहा है सहसवान नगर में बने इस राहत सेंटर से 24 घंटे शहबाजपुर से लेकर मोहद्दीनपुर तक  व उसके आसपास इलाकों में जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने का काम जारी है जिसकी जिम्मेदारी जावेद इकबाल एडवोकेट उनके छोटे भाई डॉक्टर नवेद इकबाल व रुवेद इकबाल बखूबी निभा रहे हैं सहसवान के अलग-अलग इलाकों में वहां के जिम्मेदार लोगों से बात करके और पता करके जो वाकई में जरूरतमंद लोग हैं उनको राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं जिससे सहसवान में कोई भी जरूरत मद रह नहीं  जाए हैं अभी तक लगभग 3000  परिवारों को राहत सामग्री पहुंचा चुके हैं और आगे भी पहुंचाने का इरादा बना हुआ है किसी जरूरतमंद को राहत सामग्री की जरूरत हो तो तुरंत उनके निजी आवाज पर पहुंचकर मदद ले सकता है इसी तरह से इस्लाम नगर में अली कोल्ड स्टोर पर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली के निर्देश पर एक राहत सेंटर चलाया जा रहा है जिसमें इस्लाम नगर व उसके आसपास इलाकों में टीमें बनाकर राहत सामग्री बांटने का काम चल रहा है दिन रात चल रहे इस काम में इस्लाम नगर से चेयरमैन हाजी मुशायद अली व उनके बड़े भाई बहुजन समाज पार्टी से सहसवान से प्रत्याशी रहे हाजी अरशद अली दिन रात जरूरतमंद लोगों को उनके घर घर पर जाकर अपनी टीम के साथराहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं इस्लाम नगर व उसके आसपास इलाकों में लगभग 6000 लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई जा चुकी हैं और आगे भी पहुंचाने का इरादा बनाए हुए हैं उनका कहना है कि सहसवान विधानसभा में कोई भी जरूरतमंद परिवार परेशान नहीं रहेगा अगर कोई भी परेशान है तो वे तुरंत रात सेंटर पर आकर संपर्क करें और उसको तुरंत ही मदद दी जाएगी परेशानी के इस संकट में बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने जो यह राहत पहुंचा रहे हैं व दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं जो एक वाकई तारीफ के काबिल बात है
रिपोर्ट :-अज़हर खान 

No comments:

Post a Comment