Sunday, March 29, 2020

इस्लाम नगर चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी मुशाहिद बने कोरोना योद्धा,नगर को खुद किया सैनिटाइजर

आज नगर पंचायत इस्लामनगर में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली के छोटे भाई नगर पंचायत इस्लाम  नगर के चेयरमैन प्रतिनिधि जनाब हाजी मुशाहिद अली इस्लाम नगर शहर को सैनिटाइजर किया और साथ में सभी सभासद निखिल गुप्ता,मुज़फ्फर ,कल्लु,गुप्ता,राहुल कश्यप और सभी कर्मचारी जो इस्लाम नगर  को Covid19 से बचाने के लिए दिन रात सड़क पर उतर कर मेहनत कर रहे हैं

रिपोर्ट:-अज़हर खान सहसवान
मोबाइल न 9899053294

Thursday, March 12, 2020

नगर पालिका परिषद उझानी-ईओ व जेई पर गिरी गाज, रोका वेतन

उझानी : नगर पालिका परिषद उझानी के अधिकारी ही नहीं बल्कि कर्मचारी भी बेलगाम हो गए हैं। डीएम की अनुमति के बिना ही अधिशासी अधिकारी डॉ.धीरेंद्र कुमार राय कार्यालय से नदारद पाए गए। डीएम कुमार प्रशांत के निरीक्षण की भनक लगते ही लिपिक संजय कुमार गौतम एवं एसएफआइ हरीश कुमार के अवकाश प्रार्थना पत्र डीएम के समक्ष प्रस्तुत किए तो प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर फर्जी पाए गए। दोनों अवकाश प्रार्थना पत्रों पर अवकाश स्वीकृति भी नहीं थी, जिस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उक्त कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए।
डीएम ने एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ गुरुवार को नगर पालिका परिषद उझानी का औचक निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी भी बिना अनुमति के ही अवकाश पर पाए गए। किसी कर्मी के डीएम के आने की सूचना दिए जाने पर वह निरीक्षण के अंतिम क्षणों में पहुंचे पर डीएम को देखते ही उनके पसीने छूटने लगे। डीएम ने जवाब तलब करने के निर्देश देते हुए बिना अनुमति से अवकाश पर जाने पर एक दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दिए। एक तालाब, दो चौराहे तथा एक पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्य में अब तक कोई भी प्रगति न होने तथा एस्टीमेट तैयार न करने पर निकाय के जेई पर गाज गिरी। डीएम ने निर्देश दिए कि जब तक यह कार्य पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक जेई का वेतन न निकाला जाए। जून 2019 से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र पत्रिका में कोई भी ब्यौरा दर्ज न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। हाउस एवं वाटर टैक्स निर्धारण के लिए अभी तक पालिका ने सत्यापन का कार्य भी शुरू नहीं किया है।
डीएम ने परिसंपत्ति पंजिका का निरीक्षण किया तो पाया कि बहुत पुराने आसामी पट्टा धारक लगान जमा नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों के पालिका पट्टे निरस्त किए जाएं। इस मौके पर राजकुमार गुप्ता, नफीस अहमद सैफी, संजय कुमार शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, अवधेश कुमार, निखिल मिश्र आदि मौजूद रहे।

Sunday, March 8, 2020

मंडल के कोऑर्डिनेटर ने सहसवान विधानसभा से 2022 में बसपा उम्मीदवार को सभी कार्यकर्ताओं से विजय बनाने की अपील

आज बदायूं की सहसवान विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी की एक मीटिंग की गई जिसके मुख्य अतिथि साजिद अली सैफी जो बरेली और मुरादाबाद मंडल  के कोऑर्डिनेटर है शिरकत की और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले जिला पंचायत और ब्लाक प्रमुख के साथ-साथ 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और उन्होंने कहा कि बहिन कुमारी मायावती जी  ने दिशा निर्देश दिए हैं आने वाले इलेक्शन के लिए उन्होंने  सभी कार्यकर्ताओं को समझाया और उनको पालन करने को कहा साजिद अली सैफी ने अपने भाषण में कहा कि मुसलमान और दलित मिलकर आने वाले 2022 के  चुनाव में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री की सीट पर बहिन  मायावती को मुख्यमंत्री बना सकता है इससे सुनहरा मौका नहीं मिलेगा उत्तर प्रदेश के अंदर दलित और मुसलमान मिलकर करीब 40 परसेंट से ज्यादा बैठता है इसके अलावा पिछड़ी जाति और अदर कास्ट को वोट को मिलाकर बहुजन समाज पार्टी की विजय को कोई नहीं रोक सकता इसलिए दलित और मुस्लिम गठजोड़ पर उन्होंने अधिक फोकस किया और आने वाले विधानसभा चुनाव में एक एक वोट डालकर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों को विजय बनाने की अपील की और बिल्सी से पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली  ने भी बहुजन समाज पार्टी की इस कार्यकर्ता मीटिंग में अपने विचार रखे उन्होंने सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि एकजुट होकर 2022 के इलेक्शन और आने वाले जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख इलेक्शन में सबको मिलकर बहुत ही ईमानदारी के साथ एकजुट होकर बहुजन समाज पार्टी की एक सच्चे सिपाही को जो पार्टी की नीतियों को और पार्टी की विचारधारा को जनता के बीच रखता है और जो जनता के बीच जा जाकर बहन कुमारी मायावती के विचारों को रखता है ऐसे उम्मीद उम्मीदवार को बनाकर पार्टी के सभी कार्यकर्ता उसको विजय बनाने में अपना समय दें और इमानदारी के साथ उसके साथ रहे कि जब हमारी पार्टी जिला पंचायत ब्लॉक प्रमुख में ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों को जीत आएगी तो हमारी पार्टी का मनोबल और पार्टी संगठन को बहुत मजबूती मिलेगी और आने वाले 2022 में बहिन कुमारी मायावती की मुख्यमंत्री बनने का जो रास्ता है वह आसान होगा बहुजन समाज पार्टी की इस मीटिंग में पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर पूर्व विधायक की इस  बात पर सहमति जताई और निर्णय लिया कि 2022 में बहन कुमारी मायावती को पांचवीं बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे इसके बाद बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ लाखन सिंह ने भी विचार व्यक्त किए और उन्होंने पार्टी संगठन और पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर और इमानदारी के साथ काम करने की अपील की बहुजन समाज पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष जावेद इकबाल एडवोकेट साहब और अज़हर अली खान ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह पार्टी के साथ मिलकर आने वाले 2022 के लिए सहसवान विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को विजय बनाएं इसके बाद सहसवान विधानसभा के अध्यक्ष डा सत्यवीर सिंह ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी मीटिंग में आने का धन्यवाद दिया और 2022 के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करने की अपील की है