Tuesday, December 7, 2021

समाजवादी पार्टी के स्तंभ महबूब अली, आरिफ अली विशाल शर्मा व दर्जनों अन्य नेता साईकिल छोड़ हाथी पर हुए सवार.

सहसवान :-


आज दिनांक 7 11:00 2021 को समाजवादी पार्टी के सहसवान विधायक ओंमकार सिंह यादव के निजी सचिव नगर पंचायत इस्लामनगर में विधायक प्रतिनिधि , जिला सचिव समाजवादी पार्टी व इस्लाम नगर में समाजवादी पार्टी को अपना खून पसीना देकर स्थापित करने वाले पूर्व चेयरमैन इस्लामनगर मरहूम एडवोकेट खान वाहिद खान की भांजे महबूब अली व आरिफ अली पुत्र हसमुद्दीन निवासी मोहल्ला डेहरिया इस्लामनगर व समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी ओईया विशाल शर्मा निवासी ग्राम मई कला ने अपने हजारों समर्थकों सहित सहसवान विधायक ओमकार सिंह यादव व समाजवादी पार्टी की नीतियों व बस समाजवादी पार्टी द्वारा की जा रही तुष्टीकरण की राजनीति से तंग आकर अपने समस्त पदों से त्यागपत्र दे दिया व बहुजन समाज पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में सहसवान विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी मुसर्रत अली उर्फ विट्ठन का पूर्ण रुप से समर्थन करने का व कंधे से कंधा मिलाकर चलने का खुले मंच से एलान किया

Friday, June 25, 2021

पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली ने कहा आप मुझको वोट दो में सहसवान को विकास दूंगा


सहसवान:-नगर पालिका सहसवान के वार्ड नंबर एक में मोहल्ला चौधरी में पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली के पक्ष में 2022 के चुनाव को लेकर एक मीटिंग की गई इस मीटिंग में पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली ने बोलते हुए बताया सहसवान से उन्होंने चुनाव लड़ने का मन बन गया है और 2022 में होने वाले विधानसभा के आम चुनाव में चुनाव लड़ेंगे और उन्हें उम्मीद है की भी वे भारी वोटों के साथ सहसवान विधानसभा से कामयाब होंगे सहसवान की जनता चाहती है कि सहसवान मुस्लिम बहुल सीट है जनता चाहती है में सहसवान विधानसभा चुनाव लडू चाहे सहसवान नगर का मामला हो चाहे देहात का मामला हो आजादी के 70 साल बाद भी आज तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ जो कोई काबिले तारीफ हो टूटी हुई सड़कें चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे हैं चिकित्सा के क्षेत्र में सहसवान विधानसभा से एक लंबे समय से सपा से विधायक रहे हैं कोई विकास कार्य नहीं किया सहसवान की जनता चाहती है इस बार विधायक बदलकर सहसवान के विकास की रफ़्तार बढ़ाई जाये जिससे कि उत्तर प्रदेश के नक्शे पर सहसवान का नाम रोशन हो पूर्व विधायक ने कहा बसपा उत्तर प्रदेश पांचवीवार सरकार बना रही हे

इस मीटिंग में बहुत सारे लोग उपस्थित रहे जिनमें अज़हर खान,कसीम,मंजू,मंजर,मुशाहिद नदीम,जैनुल नामु मिर्जा,हाजी मेहताब,बबलू,रिंकू,परवेज,कल्लू ,गुड्डू,हासिम,आसिम,मौलाना फरमान, अली जान कुरैशी और मौजूदा वार्ड एक के मेंबर इलियास रायन भी अपने तमाम उनके कार्यकर्ता साथ मौजूद रहे और मोहल्ला चौधरी लोगो ने पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली को पूरे मन के साथ चुनाव लड़ाने का वादा किया इस मीटिंग सनचालन अज़हर खान ने किया

Monday, May 24, 2021

इमरान ज़ुबैरी को सरकार ने दी पदोन्नति,मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूं यशपाल सिंह ने कोविड-19 टेस्टिंग में कठिन परिश्रम करने पर सुपरवाइजर बनाया।


बदायूं में तैनात चिकित्सा विभाग के 3 लैब टेक्नीशियन जैसे अमित चौहान, ज़िला चिकित्सालय बदायूँ, इमरान जुबेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खितौरा, सहसवान व आमिर फरीदी टी बी विभाग बदायूँ को उनकी सत्य निष्ठा तथा ड्यूटी के प्रति समर्पण परिश्रम और लगन को देखते हुए तेजतर्रार  व सत्य निष्ठ मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूं यशपाल सिंह ने इनके कार्य से खुश होकर अमित चौहान (एल टी) इमरान ज़ुबैरी (एल टी) तथा आमिर फरीदी (एल टी)  को और अहम जिम्मेदारी देते हुए सुपरवाइजर बनाया है। बताते चलें कि पिछले साल मार्च सन 2020 से अमित चौहान, इमरान जुबेरी व आमिर फ़रीदी मरीजों की कोविड-19 के संक्रमण की जांच कर रहे हैं। इन्होंने पूरी लगन व समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया है तथा अपनी ड्यूटी करते करते  एल टी अमित चौहान व एल टी इमरान ज़ुबैरी कोरोना पोज़िटिव भी हो गए थे।  वास्तव में इमरान ज़ुबैरी, अमित चौहान व आमिर फरीदी अपनी ड्यूटी के प्रति सत्य निष्ठा व कर्तव्य निष्ठा के लिए  प्रशंसा के पात्र हैं। कोरोना महामारी  के इस कठिन दौर में देश व समाज की सेवा कर रहे अपने अपने विभाग के सभी बहादुर व जाबांज़ सिपाहियों को मेरा सलाम।

Wednesday, March 31, 2021

पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली की मां के जनाजे में शरीक हुए पूर्व सांसद से लेकर कई विधायक के साथ उमड़ा जनसैलाब


सहसवान:- इस्लाम नगर:-पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली की मां का कल शाम 8 बजे उनके निवास इस्लाम नगर में इंतकाल हो गया था आज उन को सुपुर्द खाक किया गया उनके के जनाजे में हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की जिसमें पूर्व सांसद से लेकर कई विधायक भी शरीक हुए जिसमे बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद दाऊद और बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक युसूफ अली व कई और विधायक व सपा से जिला के संभल के जिला अध्यक्ष फिरोज खान और कई ब्लाक प्रमुख अनीश यादव,सर्वेश यादव और फकरे अहमद शोबी और बहुत सारे प्रधानों व जिले के कई चेयरमैन और बहुजन समाज पार्टी के मंडल कोऑर्डिनेटर जयपाल सिंह,हेमेंद्र गौतम,केके उपाध्याय बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर लाखन सिंह और उनकी जिला कमेटी,सहसवान विधानसभा कमेटी,सहसवान नगर कमेटी और  सहसवान नगर से बसपा नेता नवाब मारूफ मुस्ताक व सपा नेता बासित अली,राशिद अली,जमालुद्दीन,गयासुद्दीन,शहाबुद्दीन,लड्डन मिया और हजारों की संख्या में लोगो  ने सहसवान से जाकर पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली की माँ जनाजे में लोगो शिरकत की और पूर्व विधायक की माँ के लिये मगफिरत के लिये दुआ की पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली की मां के जनाजे में सपा,बसपा ,बीजेपी के नेताओ के साथ उमड़ा जनसैलाब उनकी मगफिरत के लिये दुआ मांगी

Tuesday, March 16, 2021

सहसवान संपूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी महोदय ने E.O सहसवान को सड़क के मामले में रिपोर्ट पेश करने को कहा


सहसवान (बदायूं ) :
 महीने के पहले मंगलवार ब तीसरे मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में आज सहसवान की तहसील सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन व एसएसपी संकल्प शर्मा अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान लोग ने अपनी अपनी फरियाद लेकर उनके समक्ष उपस्थित होकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई इस दौरान उनके साथ उप जिला अधिकारी किशोर गुप्ता,पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरण, थाना प्रभारी पंकज लवानिया,मुख्य शिक्षा अधिकारी बदायूं, एवं तहसील क्षेत्र के सभी अधिकारी व कर्मचारी बड़ी तादात में उपस्थित रहे।

 
सहसवान नगर पालिका में पठान टोला,बजरिया,चौधरी मोहल्ला,दहलीज,रुस्तम टोला और हारना तकिया का होकर जाने वाली सड़क पर जल्द से जल्द काम करवाने का आदेश दिया

Wednesday, March 10, 2021

गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में सहसवान से एक किसानों का जत्था राकेश टिकैत के साथ धरना स्थल पर बैठा

 


बदायूं-सहसवान:-पिछले साल सितंबर के महीने में केन्द्र सरकार की तरफ से संसद से तीन कृषि सुधार संबंधी कानूनों को विपक्ष के कड़े विरोध के बीच पास कराया गया था. इसके बाद से खासकर पंजाब और हरियाणा व उत्तर प्रदेश में इन कानूनों के विरोध में भारी प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. दिल्ली की सीमाओं पर पिछले करीब सौ दिन से किसान हजारों की संख्या में एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसको लेकर सरकार के साथ किसान नेताओं की अब तक कई दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल पाया.

नए कृषि सुधार संबंधी कानूनों की वापसी को लेकर किसानों की तरफ से किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की तहसील सहसवान से बहुत सारे लोग किसान आंदोलन में राकेश टिकैत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहे हैं और यह मांग की जा रही है केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए गाजीपुर बॉर्डर पर सैकड़ों किसान आंदोलन कर रहे हैं इसी बीच सहसवान से भी लोग उनका साथ दे रहे हैं


सहसवान से गाजीपुर बॉर्डर पर सरफराज अली बदर,इसराइल, नत्थू सिंह,कालीचरण, हुकुम सिंह और बहुत सारे साथी सहसवान तहसील से अजहर खान के नेतृत्व में लगातार धरने पर बैठे हुए हैं


Tuesday, January 5, 2021

सहसवान में बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष की सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत पर जिलाधिकारी ने टूटी सड़क का मुआयना करके सड़क बनवाने का आदेश दिया


आज सहसवान में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी(डीएम) एवं  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(SSP)द्वारा तहसील सहसवान में जनता की समस्याओं को सुनकर निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया जिलाधिकारी जनता की शिकायत सुना आज एक शिकायत सहसवान में बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष अज़हर हुसैन की अपनी शिकायत में  तीन साल से टूटी सड़क को बनवाने को लेकर जिलाधिकारी दी शिकायत में लिखा तीन साल से सड़क टूटी हुई है उसको जल्द से जल्द नगर पालिका बनवाए जिससे कि जनता की परेशानियों का हल हो सके जिला अधिकारी सड़क का मुआयना दहलीज रुस्तम टोला चौधरी मोहल्ला और हारना तकिया में जाकर किया 

जो सड़क सहसवान के मोहल्ला पठान टोला से चलकर बजरिया दहलीज चौधरी मोहल्ला रुस्तम टोला और हारना तकिया  में जाकर जो सड़क खत्म होती है तीन साल से नगर पालिका ने तोड़कर उसको डाल दिया है सड़क नहीं बनवा रहे हैं इस संबंध में आज एक शिकायत की गई जिसको जिलाधिकारी महोदय ने सड़क को जल्द से जल्द बनाने का आदेश दिया सहसवान बसपा नगर अध्यक्ष अपनी टीम के साथ जिलाअधिकारी महोदय के पास सहसवान नगर में टूटी हुई सड़क की शिकायत करने पहुंचे थे


बसपा के सहसवान नगर अध्यक्ष की सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत पर जिलाधिकारी ने टूटी सड़क का मुआयना करके सड़क बनवाने का आदेश दिया


आज सहसवान में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी(डीएम) एवं  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(SSP)द्वारा तहसील सहसवान में जनता की समस्याओं को सुनकर निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया जिलाधिकारी जनता की शिकायत सुना आज एक शिकायत सहसवान में बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष अज़हर हुसैन की अपनी शिकायत में  तीन साल से टूटी सड़क को बनवाने को लेकर जिलाधिकारी दी शिकायत में लिखा तीन साल से सड़क टूटी हुई है उसको जल्द से जल्द नगर पालिका बनवाए जिससे कि जनता की परेशानियों का हल हो सके जिला अधिकारी सड़क का मुआयना दहलीज रुस्तम टोला चौधरी मोहल्ला और हारना तकिया में जाकर किया 


जो सड़क सहसवान के मोहल्ला पठान टोला से चलकर बजरिया दहलीज चौधरी मोहल्ला रुस्तम टोला और हारना तकिया  में जाकर जो सड़क खत्म होती है तीन साल से नगर पालिका ने तोड़कर उसको डाल दिया है सड़क नहीं बनवा रहे हैं इस संबंध में आज एक शिकायत की गई जिसको जिलाधिकारी महोदय ने सड़क को जल्द से जल्द बनाने का आदेश दिया सहसवान बसपा नगर अध्यक्ष अपनी टीम के साथ जिलाअधिकारी महोदय के पास सहसवान नगर में टूटी हुई सड़क की शिकायत करने पहुंचे थे