Friday, April 24, 2020

सहसवान तहसील प्रशासन द्वारा राहत सामिग्रीा की सूची में से अपात्र लोगो को चेक कर पात्रों लोगो को दिया गया राशन

सहसवान तहसील के मोहल्ला रुस्तम टोला वार्ड नो 25 में जब तहसील प्रशासन को पता चला की राहत सामग्री की सूची में कुछ नाम अपात्र भी लिख दिए गए हैं तब तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया और जांच का आदेश दिया जब मौके पर जाकर तहसील सहसवान की टीम ने जांच की जिसमें नायब तहसीलदार कानूनगो हल्का लेखपाल आदि लोग मौके पर जांच करने पहुंचे तो उन्होंने पाया बहुत सारे अपात्र लोगों को पाया उसके बाद पात्र और अपात्र लोगों की सूची बनायी अपात्र लोगों को हटाकर जो वाकई में राशन लेने के पात्र लोग हैं उनको सहसवान तहसील प्रशासन द्वारा राशन दिया सहसवान कोतवाली के स्पेक्टर हरेंद्र सिंह की निगरानी में सभी लोगों को राशन दिया गया जो लोग अपात्र पाए गए हैं उनको लेकर तहसील प्रशासन काफी सख्त नजर आ रहा है यह अपात्र लोगों की सूची तहसील प्रशासन को क्यों और कैसे सौंपी गई जिसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी क्यों की अपात्र लोगों सूची को लेकर वार्ड नंबर 25 में एक बार अफरी तफरी का माहौल हो गया था जिसमे माहौल खराब होने की नौबत आई थी अगर पुलिस समय से नहीं आती वार्ड नंबर 25 का माहौल खराब हो सकता था जिसको लेकर तहसील प्रशासन काफी सख्त नजर आ रहा है अपात्र लोगों सूची को लेकर तहसील प्रशासन कार्यवाही करने बात बोल रहा है जिससे कि आने वाले समय में कोई फर्जी काम ना हो सके जिसको राशन की जरूरत हो उसको ही राशन सामग्री  मिल

No comments:

Post a Comment