Friday, December 6, 2019

सहसवान बसपा के लोगों ने बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि

आज जिला बदायूँ की बहुजन समाज पार्टी की टीम ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 64 वे परिनिर्वाण दिवस मनाया गया और उनको अंबेडकर पार्क में श्रद्धांजलि दी गई  बहुजन समाज पार्टी के तमाम नेता बदायूँ में  इकट्ठे हुए और उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय पर भी डॉ भीमराव अंबेडकर साहब के परिनिर्वाण दिवस पर मनाया सहसवान से बहुजन समाज पार्टी के बहुत सारे नेता इस कार्यक्रम में शिरकत की और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जीबाबा साहब आम्बेडकर (Bhim Rao Ambedkar) जी ने अपने जीवन का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण को माना और ये करते हुए देश कैसे मज़बूत हो इस दिशा में काम किया. अगर हम आम्बेडकर के भारत राष्ट्र के लिए उनके योगदान को देखें तो वो बहुत ज़्यादा और बहुपक्षिय भी है. आम्बेडकर एक संविधान निर्माता के रूप में, एक अर्थशास्त्री के रूप में, एक कृषक वैज्ञानिक के रूप में, एक समाज वैज्ञानिक के रूप में ना जाने कितने ही रूप बाबा साहब जी को पढ़ने पर हमें मिलते हैं. आम्बेडकर (Ambedkar) का जन्म मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के महू में सेना की छावनी मे राम जी सकपल के यहां हुआ. जो अंग्रेजी सेना मे सूबेदार थे. जाति से आम्बेडकर महार जाति में जन्मे जो चालयमान वर्ण और जाति व्यवस्था में निम्न मानी जाती थी. निम्न जाति में जन्म लेने के कारण अम्बेडकर ने अपने जीवन काल में तमाम उत्पीड़न को सहा. बाज़ार मे जब वो माँ के साथ जाते तो दुकानदारों द्वारा मां का तिरस्कार देख बहुत से प्रश्‍न करते. परंतु मां का हमेशा उत्तर एक ही होता बेटा हम महार हैं. हमारी नियति में ही ये उत्पीड़न और तिरस्कार लिखा है. बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और डॉक्टर साहब के कार्य को याद किया सहसवान से बहुजन समाज पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष जावेद इकबाल एडवोकेट,अजहर हुसैन कसीम सरवर, मोहम्मद मियां नरेश सागर, जमाल ,मोहम्मद फैसल, मोहम्मद कौसर शायर, अनीस अहमद, इमरान ,राजू सालिम, शानू अब्बासी, इमरान अब्बासी,  चमन अब्बासी आदि लोग सहसवान से बदायूं जाकर कार्यक्रम में शामिल हुए

No comments:

Post a Comment