Wednesday, November 20, 2019

नगर पालिका ने सहसवान मुख्य बाजार में गरजा बुलडोजर,लोगो ने किया विरोध

पालिका प्रशासन ने मंगलवार रात्रि में मुख्य बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान पक्षपात का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत किया। पालिका प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ मुख्य बाजार में नवादा चौराहे से कोतवाली होते हुए ब्लाक तक अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची। टीम ने दुकानों के बाहर तख्त, बेंच, तिरपाल, टीन आदि डालकर किया अतिक्रमण और अस्थायी व स्थायी रूप से ढके नालों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कराया। बुधवार सुबह दुकानदारों ने जब यह देखा तो कोतवाली के सामने पहुंचे। अतिक्रमण हटाने में पक्षपात का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने समझाकर दुकानदारों को हटाया। पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां का कहना था कि नगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। लेखाकार अब्दुल फरीद खां ने बताया कि राजस्व निरीक्षक नीरज गंगवार व निर्माण प्रभारी अंसार हुसैन के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ दस्ता गठित किया है

No comments:

Post a Comment